नेपाल विमान हादसा: 68 शव मिले, 4 का अब तक पता नहीं-जानिए हादसे से जुड़ी 10 बड़ी बातें

नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर रविवार (15 जनवरी) को एक यात्री विमान लैंडिंग से ठीक पहले क्रैश हो गया. विमान में 68 यात्रियों समेत 72 लोग सवार थे. अब तक 68 शव बरामद हो चुके हैं जबकि 4 लापता बताए जा रहे हैं. इस विमान में 5 भारतीय भी सवार थे जिनमें 4 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. इनमे से एक ने लैंडिंग के तुरंत पहले विमान के अंदर का वीडियो भी बनाया था.

नेपाल सिविल एसोसिएशन अथॉरिटी ने बताया कि विमान यती एयरलाइंस का था. इसमें 15 विदेशी नागरिकों समेत 72 यात्री सवार थे, जिसमें 4 क्रू मेंबर थे. पोखरा के जिस एयरपोर्ट पर विमान लैंड करने वाला था, उसे चीन की मदद से बनाया गया था. इसी साल 1 जनवरी को नेपाल के पीएम प्रचंड ने इसका उद्घाटन किया था.

नेपाल हादसे की बड़ी बातें-:
1.नेपाल के सिविल एसोसिएशन अथॉरिटी ने बताया कि हादसे के समय मौसम साफ था और अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के पीछे क्या वजह हो सकती है. जांच की जा रही है. वहीं पोखरा हवाई अड्डे पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद भी परिचालन फिर से शुरू नहीं हुआ है.
2. विमान ने रविवार सुबह 10.32 बजे नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इसे 200 किमी दूर मशहूर पर्यटन स्थल पोखरा के एयरपोर्ट पर लैंड करना था. विमान लैंडिंग से ठीक पहले पोखरा के पुराने और नए एयरपोर्ट के बीच सेती नदी की घाटी में गिर गया.
3. हादसे में अब तक 68 शव बरामद हो चुके हैं लेकिन चार अभी भी लापता हैं. रविवार नदी में गोताखोर भी उतारे गए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. खराब मौसम के चलते रेस्क्यू रोकना पड़ा. सोमवार को नेपाल की सेना तलाशी अभियान चलाएगी.
4. एसोसिएटेड प्रेस से एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग के मलबे के भीतर से मदद के लिए रोने की आवाज सुनी थी. स्थानीय विष्णु तिवारी ने बताया कि उन्होंने वहां एक शख्स के मदद के लिए चीखने की आवाज सुनी लेकिन आग इतनी तेज थी कि वह उसके पास तक नहीं जा सके.
5. एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि वह अपने घर की छत पर था जब उसने देखा कि विमान में हवा में तेजी से घूम गया. विमान के सामने का हिस्सा पहले अपने बाईं ओर की तरफ जमीन से टकराया और फिर घाटी में गिर गया.
6. प्लेन गिरने से ठीक पहले उसमें सवार एक भारतीय युवक ने फेसबुक लाइव किया था. रविवार देर रात ये वीडियो वायरल हो गया. 1 मिनट 37 सेकंड के वीडियो में खिड़की की सीट पर बैठा शख्स कैमरे से शूट करता नजर आ रहा है, तभी अचानक से विमान में तेजी से हिलता है और जोर की आवाज आती है.
7. विमान में सवार 5 भारतीयों की पहचान हो गई है. इनमें से सोनू जायसवाल (35), अनिल कुमार राजभर (27), अभिषेक कुशवाहा (27), विशाल शर्मा (22) गाजीपुर के जबकि संजय जायसवाल (26) बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक इनमें से सोनू जायसवाल ने वीडियो शूट किया था.
8.प्लेन क्रैश में मारे गए यात्रियों को श्रद्दांजलि देने के लिए यती एयरलाइंस ने सोमवार को अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं.
9. प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने दुर्घटना की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया है. इसकी रिपोर्ट 45 दिनों के भीतर आने की उम्मीद है. फ्रांस की हवाई दुर्घटना जांच एजेंसी बीईए ने कहा कि वह दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में शामिल होगी.
10.नेपाल में विमान हादसों का दुखद इतिहास रहा है. यूरोपीय संघ ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए 2013 से नेपाली एयरलाइंस को अपने हवाई क्षेत्र से प्रतिबंधित कर रखा है.


Related Articles

Latest Articles

बाबा रामदेव को सुप्रीमकोर्ट से झटका, पतंजलि ट्रस्ट को देना होगा 4.5 करोड़ का...

0
शुक्रवार को बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट को सुप्रीमकोर्ट से झटका लगा. न्यायालय ने अपीलीय न्यायाधिकरण के उस फैसले को बरकरार रखा जिसमें...
अरविन्द केजरीवाल

सीएम केजरीवाल के भोजन और इंसुलिन वाली याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित,...

0
रीउज ऐवन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनावाई को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है. उनके भोजन और इंसुलिन...

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में 05 बजे तक 53.56 फीसदी मतदान

0
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55...

IPL 2024 MI Vs PBSK: रोमांचक मुंकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रन...

0
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल कर ली है. रोमांचक मुंकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रन से हराया. पंजाब...

दुबई की सड़कों पर भारी बारिश से सैलाब, भारतीय दूतावास की सलाह- जरूरी न...

0
बारिशों और तूफानों के प्रभाव से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में लोगो को बड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ी हैं। इन आपदाओं के चलते यातायात...

हरिद्वार में वोट डालने गए मतदाता ने बूथ केंद्र पर पटकी EVM , हिरासत...

0
हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध किया, पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को नीचे...

अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन, बोले-इस बार एनडीए पार करेगी 400 आंकड़ा

0
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने शुक्रवार 19 अप्रैल को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान...

उत्तराखंड: युवाओं में दिखा उत्साह, तो बुजुर्गों-दिव्यांगों का हाैसला भी कम नहीं

0
आज के चुनावी महापर्व में, उत्तराखंड के बुजुर्ग मतदाता न केवल अपने जज्बे का प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि उनका यह उत्साह देखकर दिव्यांग...

टिहरी सीट के इस क्षेत्र में अभी तक नहीं पहुंचा एक भी मतदाता, जानें...

0
टिहरी गढ़वाल सीट के चकराता क्षेत्र में शांति का माहौल है, सुबह से अब तक कोई भी मतदाता मतदान के लिए नहीं पहुंचा है।...

समुद्र मंथन वाले वासुकि नाग के मिले अवशेष, 5 करोड़ साल पुराना इतिहास

0
हिंदू धर्म में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे समुद्र मंथन की कहानी के बारे में पता न हो. समुद्र मंथन के दौरान ही...