पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर उन्हें या उनकी बेगम बुशरा बीबी को जेल में कुछ भी होता है तो सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाए. बता दें, पाकिस्तान के पूर्व पीएम विभिन्न मामलों में पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद हैं. वे कई मामलों में सजा काट रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खान ने लिखा कि हाल के दिनों में मेरे साथ जेल में होने वाले कठोर व्यवहार को बढ़ा दिया गया है. यहां तक की मेरी बेगम बुशरा बीवी के साथ भी कठोर व्यवहार किया जा रहा है. यहां तक की उनके कमरे की टीवी भी बंद कर दी गई है. मेरे और मेरी बेगम के सारे बुनियादी अधिकारों को निलंबित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की कार्रवाई हमारे साथ हो रही है. इसके लिए जवाबदाही तय होनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि एक कर्नल और जेल अधीक्षक के आदेश पर कार्रवाई हो रही है. इसलिए मैं साफ-साफ अपनी पार्टी को निर्देश देता हूं कि अगर जेल में मुझे या मेरी पत्नी को कुछ भी होता है तो आसिम मुनीर को जवाबदेह ठहराया जाए.
खान ने आगे कहा कि मैं अपनी पूरी जिंदगी जेल में बिताने को रेडी हूं. अत्याचार और उत्पीड़न के आगे झुकने का कोई सवाल ही नहीं है. पाकिस्तान के लोगों के लिए मेरा एक ही संदेश है कि किसी भी हालत में इस दमनकारी व्यवस्था के आगे न झुकें. बातचीत का वक्त अब बीत गया है. अब देशव्यापी विरोध का वक्त है.