थाईलैंड के साथ तत्काल युद्धविराम चाहता है कंबोडिया, भारत ने जारी की एडवाइजरी

रूस-यूक्रेन, इजरायल-ईरान समेत दुनियाभर के देश इनदिनों युद्ध की आग में जल रहे हैं. इस बीच थाईलैंड और कंबोडिया के बीच भी तनाव पैदा हो गया है. दोनों देशों के बीच पिछले दो दिनों से लगातार एक दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं. इस बीच कंबोडिया ने थाईलैंड के सामने युद्धविराम की अपील की है. बताया जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र में कंबोडिया के राजदूत ने शुक्रवार को कहा कि वह थाईलैंड के साथ तत्काल युद्धविराम चाहता है. बता दें कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच शुक्रवार को भी घातक हमले हुए. इस युद्धविराम की अपील पर बैंकॉक ने भी खुले संकेत दिए हैं. हालांकि थाईलैंड ने अमेरिया या चीन की मध्यस्थता से इनकार किया है.

दरअसल, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच लंबे समय से चल रहा सीमा विवाद गुरुवार को युद्ध में बदल गया. उसके बाद दोनों देशों में भीषण लड़ाई छिड़ गई. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई. इस बैठक में कंबोडिया और थाईलैड दोनों देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र राजदूत चिया केओ ने कहा कि कंबोडिया ने बिना शर्त तत्काल युद्धविराम की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम भी इस विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान करते हैं.

बता दें कि शुक्रवार को कंबोडिया की सीमावर्ती इलाकों में स्थित तोपखाने के हमलों की लगातार आवाजें सुनी गईं. थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उसके सीमावर्ती इलाकों से एक लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला है. अब तक 15 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 14 नागरिक और एक सैनिक शामिल है. जबकि 15 सैनिकों सहित 46 अन्य घायल हुए हैं.

भारत ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार (25 जुलाई) को अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी कर कहा कि थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर चल रही अशांति के चलते भारतीय नागरिक सात प्रांतों की यात्रा करने से बचें.

मुख्य समाचार

राशिफल 27-07-2025: आज इन राशियों पर रहेगी सूर्यदेव की विशेष कृपा

♈ मेष (Aries) धार्मिक यात्रा या तीर्थ से जुड़ी योजना...

यूपी: पुलिस-प्रशासन का बड़ा एक्शन, छांगुर बाबा के भतीजे के अवैध मकान पर चलाया बुलडोजर

बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा...

Topics

More

    राशिफल 27-07-2025: आज इन राशियों पर रहेगी सूर्यदेव की विशेष कृपा

    ♈ मेष (Aries) धार्मिक यात्रा या तीर्थ से जुड़ी योजना...

    यूपी: पुलिस-प्रशासन का बड़ा एक्शन, छांगुर बाबा के भतीजे के अवैध मकान पर चलाया बुलडोजर

    बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा...

    Related Articles