अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में अभी समय है. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले उन्होंने अपनी कैबिनेट सदस्यों का ऐलान कर लिया है. कैबिनेट में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क भी शामिल हुए हैं. राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद से एलन मस्क का कद लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गईं हैं कि नई सरकार में असली पावर एलन मस्क के हाथों में ही रहेगी. डोनाल्ड ट्रंप ने इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है.

अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क बहुत होनहार और मेहनती व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि मुझे स्मार्ट लोग पसंद हैं. मस्क ने बेहतर काम किया है. मुझे भरोसंद लोगों की जरुरत है, जो स्मार्ट भी हो. सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं कि मस्क अगली बार अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन सकते हैं. इस पर ट्रंप ने कहा कि मस्क राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं, क्योंकि उनके पास राष्ट्रपति बनने का संवैधानिक अधिकार नहीं है. मस्क अमेरिका में पैदा नहीं हुए हैं, इस वजह से वे अमेरिका के राष्ट्रपति दौड़ में शामिल ही नहीं हो सकते हैं.

ट्रंप ने ये प्रतिक्रिया डेमोक्रेट्स नेताओं के बयान पर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि नई सरकार में ट्रंप से बड़ी भूमिका मस्क की होगी. ट्रंप ने मामले में आगे कहा कि ये सब कुछ डेमोक्रेट्स की एक चाल है. वे भ्रामक संदेश देना चाहते हैं कि ट्रंप से ज्यादा शक्तिशाली मस्क होंगे. मस्क राष्ट्रपति नहीं बनने वाले हैं, मैं सेफ हूं.

एलन मस्क ने भी साफ कर दिया है कि ट्रंप को ही उनका शुरू से समर्थन रहा है. ट्रंप के नेतृत्व में वे दोबारा देश को महान बनाने की ओर अग्रसर हैं. बता दें, एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में खुलकर ट्रंप के लिए बैटिंग की थी. चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गर्वमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की जिम्मेदारी सौंपी है. मस्क विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर काम करेंगे.

मुख्य समाचार

अगर आपने भी लोन पर लिया है अपना फोन, तो पढ़ें ये खबर

अगर आपने भी लोन पर अपना फोन लिया है,...

पीएम मोदी का मणिपुर से नेपालवासियों के लिए संदेश: ‘पुनर्जागरण का संकेत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 13 सितंबर 2025 को...

Topics

More

    Related Articles