Home एक नज़र इधर भी यह यात्रा भले ही महंगी लेकिन रोमांच से भरी है, जैफ बेजॉस...

यह यात्रा भले ही महंगी लेकिन रोमांच से भरी है, जैफ बेजॉस ने दुनिया को “स्पेस टूर” कराना शुरू किया, आपको देने होंगे एक टिकट के इतने रुपये

0

आज हम चर्चा करेंगे एक “महंगी खबर” की. यह उन लोगों के लिए है, जिनके पास अनाप-शनाप या अपार दौलत है. एक ऐसी यात्रा जो अलग अनुभव के साथ रोमांच से भरी हुई है. ‌देशवासी ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम “रिचमैन” इस यात्रा पर जाने के लिए सपना पाले हुए हैं. उनका यह ड्रीम पूरा हो जाएगा.

हालांकि “आकाशीय जर्नी” अभी आम लोगों से दूर है. लेकिन आने वाले समय में साधारण नागरिकों के लिए भी उम्मीद जाग गई है. ‌ हम बात कर रहे हैं आज “स्पेस टूर” की. पिछले काफी समय से अमेजन के फाउंडर जैफ बेजॉस दुनिया को स्पेस की यात्रा कराने के लिए प्लानिंग कर रहे थे. पिछले महीने जुलाई में बेजॉस ने अपने साथियों के साथ स्पेस की यात्रा भी की थी. उसके बाद ही उन्होंने अंतरिक्ष में जाने के लिए लोगों का रास्ता भी खोल दिया था.

पिछले दिनों अमेजन के फाउंडर जेफ बेजॉस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने छह लोगों को स्पेस टूरिज्म के लिए अंतरिक्ष में भेजा. कंपनी के न्यू शेपर्ड स्पेसक्राफ्ट ने टेक्सास की लॉन्च साइट से उड़ान भारी. यह स्पेसक्राफ्ट यात्रियों को धरती से 107 किलोमीटर ऊपर ले गया. वहां से सभी पैराशूट से धरती पर वापस आए. इसमें सिर्फ 10 मिनट 20 सेकंड का वक्त लगा. एक सीट की कीमत 10 करोड़ रुपए चुकाई. पिछले महीने 20 जुलाई को बेजोस ने अंतरिक्ष में जाने का अपने बचपन का सपना पूरा किया था.

जेफ बेजॉस की कंपनी ब्लू ओरिजिन का स्पेस शटल ‘न्यू शेफर्ड’ अमेरिका के टेक्सस के लॉन्चिंग पैड से लॉन्च हुआ और सिर्फ 10 मिनट और 10 सेकेंड में धरती से करीब 105 किलोमीटर उपर अंतरिक्ष की कक्षा को छूकर लौट आया. इस सफर के दौरान बेजोस समेत 4 यात्रियों को करीब 4 मिनट जीरो गुरुत्वाकर्षण महसूस करने का मौका भी मिला.

धरती की कक्षा में आने के बाद कैप्सूल में लगे पैराशूट खुल गए और फिर कैप्सूल की लैंडिंग टेक्सस के रेगिस्तान में हो गई. बता दें कि अंतरिक्ष में परचम लहराने की जो जिद जेफ बेजॉस ने 21 साल पहले की थी, आखिरकार पूरा हो गया. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस ने आसमान को चीरकर अंतरिक्ष तक जाने का सपना था और वो सपना अब उनका अपना हो गया. इसी के साथ उन्होंने दुनिया के लिए भी स्पेस में जाने का मार्ग खोल दिया है.

शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version