नेपाल सरकार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अस्थायी रूप से बैन करने के फैसले ने युवाओं को नाराज कर दिया है. सोमवार को जेनरेशन Z का प्रदर्शन देखने को मिला. हालांकि रात होते-होते सरकार ने बैन हटा दिया. फिर भी प्रदर्शन जारी है.
नेपाल में लगातार दूसरे भी प्रदर्शन जारी है. सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की सुबह रक्सौल-वीरगंज एसपी ऑफिस के पास घंटा घर चौराहे पर जमकर पथराव की खबरें सामने आई हैं. वहीं आंदोलनकारियों पर पुलिस ने भी आत्म सुरक्षा के लिए आंसू गैस छोड़ी. जबकि रक्सौल-वीरगंज मुख्यपथ पर कर्फ्यू तोड़ टायर जलाकर प्रदर्शनकारी आगे बढ़ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक नेपाल के नौ मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, आधिकारिक रूप से तीन ही मंत्रियों के नाम सामने आए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली देश छोड़ सकते है. ओली के दुबई जाने की आशंका है. वे इलाज के नाम पर दुबई जाएंगे,
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो चुकी है. वहीं नेपाल में 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में से 16 काठमांडू घाटी में और दो इटाहारी में थे.