ताजा हलचल

रूस-यूक्रेन जंग: रूस ने 9 मंजिला बिल्डिंग को मिसाइल से बनाया निशाना, 10 की मौत-7 घायल

फाइल फोटो

रूस और यूक्रेन की जंग पांचवें महीने में पहुंच चुकी है. हजारों लोगों की जान जाने के बाद भी रूस किसी तरह से पीछे हटने को तैयार नहीं है. गुरुवार-शुक्रवार के बीच की दरम्यानी रात रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के ओडेसा ओब्लास्ट में एक 9 मंजिला बिल्डिंग को मिसाइल से निशाना बनाया.

इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 7 से ज्यादा घायल हो गए. हमले के बाद वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

इससे पहले 27 जून को रूस ने यूक्रेन के एक सेंट्रल मॉल पर मिसाइल दागी थी, जिसमें 18 नागरिकों की मौत हो गई थी. हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की रूसी राष्ट्रपति पुतिन को आतंकवादी बताया था.

Exit mobile version