ईरान ने इजरायल के अस्पताल को बनाया निशाना, दागी बैलिस्टिक मिसाइल

ईरान और इजरायल के बीच पिछले सात दिनों से जंग जारी है. दोनों देश लगातार एक दूसरे पर मिसाइल और हवाई हमले कर रहे हैं. इस बीच गुरुवार को ईरान ने इजरायल के एक अस्पताल को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी. इस हमले बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है. अस्पताल पर इस मिसाइल हमले की इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याही ने कड़ी आलोचना की है और ईरान को इसकी भारी कीमत चुकाने की धमकी दी है.

इजरायली सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, ईरान ने गुरुवार सुबह दक्षिणी इजरायल में स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. जिससे अस्पताल में काफी नुकसान हुआ. बचाव अधिकारियों का कहना है कि ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजराइल में कम से कम 47 लोग घायल हुए हैं. बता दें कि इजराइल के दक्षिण में स्थित ये सबसे बड़ा अस्पताल है. इसी सोरोका मेडिकल सेंटर को गुरुवार को ईरान ने निशाना बनाया. इजरायली मीडिया ने अस्पताल की इमारत के अंदर अफरातफरी और खिड़कियों के उड़ जाने और उसमें से घना काला धुआं उठते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में इस मिसाइल से मची तबाही की भयावहता को समझा जा सकता है. इस वीडियो को इजरायल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों को धुएं से भरे गलियारों से भागते हुए देखा जा सकता है. वहीं वीडियो में अस्पताल के फर्श पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं टूटी हुई खिड़कियों, टूटी हुई बेंच और कुर्सियों का मलबा भी पूरे इलाके में बिखरा हुआ नजर आ रहा है. इसके साथ ही वीडियो में अस्पताल के कर्मचारी और मरीज हमले के बाद चीखते चिल्लाते भी दिखाई दे रहे है.

बता दें कि पिछले शुक्रवार से इजरायल और ईरान एक दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं. इस दौरान ईरान ने भी इजरायल पर जमकर मिसाइलें दागी हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, “गुरुवार सुबह, ईरान के आतंकवादी तानाशाहों ने बीरशेबा के सोरोका अस्पताल और मध्य इजरायल में नागरिक आबादी पर मिसाइलें दागीं हैं.” 1000 से ज्यादा बिस्तरों वाला सोरोका अस्पताल हर साल देश के दक्षिणी क्षेत्र में करीब 10 लाख लोगों को मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करता है.cv

मुख्य समाचार

राशिफल 30-09-2025: क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries)चंद्रमा धनु राशि में आपके साहस और उत्साह...

युवाओं के बीच पहुंचे सीएम धामी, परीक्षा प्रकरण में सीबीआई जांच की संस्तुति

देहरादून| सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परेड...

हरिद्वार में प्रेमी ने मिड-वीडियो कॉल पर की खुदकुशी, मंगेतर के सामने हुआ दर्दनाक हादसा

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में...

Topics

More

    राशिफल 30-09-2025: क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries)चंद्रमा धनु राशि में आपके साहस और उत्साह...

    भारत-भूटान रेल कनेक्टिविटी का प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी 

    भारत-भूटान रेल कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी...

    Related Articles