अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक से जुड़े कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है. इसके जरिए टिकटॉक से जुड़े अहम सौदे को मंजूरी मिल गई. टिकटॉक पर अब अमेरिका का नियंत्रण होगा.
वॉशिंगटन डीसी में शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए, जिससे टिकटॉक से जुड़े अहम सौदे को मंजूरी मिल गई. इस कदम के बाद लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक अब अमेरिकी स्वामित्व और नियंत्रण के अंतर्गत आ जाएगा.
ट्रंप ने बताया कि 20 सितंबर को उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत हुई थी और उसी चर्चा में टिकटॉक डील मुख्य एजेंडा रहा. ट्रंप ने कहा, ‘मेरी शी जिनपिंग से अच्छी बातचीत हुई. मैं उनका सम्मान करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे भी मुझे सम्मान देते हैं. हमने टिकटॉक पर बात की और उन्होंने हमें आगे बढ़ने की अनुमति दी.