Home उत्‍तराखंड ऋषिकेश एम्स आयुष्मान भारत के तहत लोगों का उपचार करने में अव्वल,...

ऋषिकेश एम्स आयुष्मान भारत के तहत लोगों का उपचार करने में अव्वल, 2018 से शुरू हुई थी योजना

0

भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश ने देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने इस योजना के तहत लाखों लोगों को उच्च-स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान की हैं, जिसने उनके स्वास्थ्य को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

एम्स ऋषिकेश में अक्तूबर 2018 से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई, जिससे उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों के बड़े पैमाने पर मरीज इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। एम्स में करीब 900 बेड हैं, जिनमें से 90 फीसदी मरीज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचार के लिए भर्ती होते हैं।

नोडल डाॅ. मोहित ढींगरा ने बताया कि एम्स में अब तक 120,537 मरीजों का उपचार किया गया है, जिनमें से 86,285 मरीज उत्तराखंड, 33,530 मरीज उत्तर प्रदेश, और 722 मरीज अन्य प्रदेशों से हैं।

Exit mobile version