Home ताजा हलचल पंजाब: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी की घटना, चार लोगों की मौत

पंजाब: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी की घटना, चार लोगों की मौत

0

पंजाब के बठिंडा के सबसे बड़े मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. घटना करीब सुबह 4.35 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद सेना ने पूरे एरिया को सील कर दिया है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हमला करना वाले कौन थे.

पुलिस और सेना ने इस हमले में आतंकी एंगल होने से इनकार कर दिया है. सेना लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है. वहीं पुलिस को कैंप के अंदर दाखिल होने से सेना ने रोक दिया है.

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक यह हमला आपसी टकराव के चलते हुआ है. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि पुलिस लगातार अंदर जाने की कोशिश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन 4 लोगों की मौतें हुई हैं. वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इन्सास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला सादे कपड़े में था. लापता हथियार की तलाश जारी है.

बठिंडा फायरिंग मामले में पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ मिलिट्री के अफसरों के फोन पर बातचीत की. इस पूरे घटनाक्रम के साथ-साथ कानून व्यवस्था पर बातचीत हुई है. पुलिस सूत्रों की माने तो आज सीनियर अफसर मिलिट्री ऑफिसर के साथ मीटिंग कर सकते हैं. पुलिस के पुख्ता सूत्रों के मुताबिक हालांकि ज्यादा चीजें पंजाब पुलिस के साथ फिलहाल शेयर नहीं की गई हैं.

बठिंडा के एसएसपी गुरमीत खुराना ने कहा कि ये टेरर अटैक नहीं है. न ही पैनिक होने की कोई बात है. मौके पर हमारी टीम मौजूद है. हमले की जांच की जा रही है. स्थिति नियंत्रण में हैं. ये आर्मी का अंदरूनी मसला है.

हम आर्मी से लगातार संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक एनएसजी अभी बठिंडा नहीं जाएगी. सेना ने फिलहाल एक प्रेस नोट के माध्यम से घटना की जानकारी दी है. हालांकि यह भी बात सामने निकल कर आई है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है.

मौके पर सेना के अधिकारी मुआयना कर रहे हैं और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.उधर पंजाब में घटना के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और केंद्रीय एजेंसियों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है. स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय किया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version