उत्‍तराखंड

पिथौरागढ़: बारात से लौट रही जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत- चार घायल

पिथौरागढ़| सोमवार को पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के चमाली रोड पर एक जीप दुर्घटना में लिप्त हो गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और चार और घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

घायलों में डूंगरी रावल, पिथौरागढ़ के निवासी जगत राम के पुत्र पवन कुमार (37), अंगद कुमार (30), कैलाश राम (42), और अजय कुमार (31) हादसे में घायल हो गए थे।

उन्हें खाई से निकालकर ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मौत के शोकाकुल परिवारों को अभी तक अपने प्रियजनों की पहचान नहीं हो पाई है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1782248893176221941
Exit mobile version