हिमाचल में थम नहीं रही तबाही! जमींदोज हुए कई मकान, सामने आया हादसे का वीडियो

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां आनी बस स्टैंड के नजदीक करीब सात इमारतें ताश के पत्तों की तरह भर भराकर नीचे गिर गई. जिस किसी ने भी तबाही का यह मंजर देखा, वह सहम उठा.

हालांकि, राहत की बात यह रही कि इन इमारतों को असुरक्षित होने की वजह से पहले ही खाली करवा लिया गया था. इसी वजह से घटना में कोई जाने नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस तस्वीर ने हर किसी को डरा कर रख दिया है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, इन इमारतों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोऑपरेटिव बैंक का काम होता था, लेकिन बीते दिनों हुई बारिश की वजह से पहले ही इमारत असुरक्षित हो गई थी. इसी वजह से इन्हें खाली करा लिया गया था. जिला कुल्लू में जुलाई अगस्त के महीने में भारी बारिश हुई. इसी बारिश ने यहां जमकर तबाही मचाई और अब भी यह तबाही हमने का नाम नहीं ले रही है.

जिला कुल्लू के आनी बस स्टैंड के नजदीक हुई यह घटना सुबह 9:15 पर हुई. आनी के एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया कि पांच दिन पहले ही इमारत में दरारें आ गई थी. इसी के चलते इन्हें खाली करवा लिया गया था. राहत की बात यह है कि इमारत गिरने की वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि कई इमारतें गिर गई हैं और अभी एक इमारत पर खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मौके पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं. उन्होंने लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की है.

मुख्य समाचार

चेन्नई विश्वविद्यालय की प्रोफेसर को ऑपरेशन सिंधूर की आलोचना करने पर निलंबित किया गया

तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड...

राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

विज्ञापन

Topics

More

    राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

    Related Articles