ICC CWC 2023: एक बार फिर ‘चोकर्स’ साबित हुई साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल में

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका सामना 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत से होगा. कंगारुओं ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में प्रोटियाज टीम को 3 विकेट से पराजित किया. साउथ अफ्रीका की ओर से रखे गए 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47. 2 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए.

इस हार के बाद साउथ अफ्रीका ने फिर यह साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें ‘चोकर्स’ कहा जाता है. आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में बिखरने वाली प्रोटियाज टीम का टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. हालांकि बाद में डेविड मिलर ने शतक जड़कर पारी को संभाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. वॉर्नर 29 रन बनाकर आउट हुए वहीं ट्रेविस हेड ने 48 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली. स्टीव स्मिथ 30 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल मार्श खाता भी नहीं खोल सके. ग्लेन मैक्सवेल एक रन बनाकर आउट हुए. जोश इंग्लिस 28 रन रन बनाकर पवेलियन लौटे.

इससे पहले, डेविड मिलर की दबाव भरी परिस्थितियों में खेली गई 101 रन शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य दिया. दक्षिण अफ्रीका ने फिर ‘चोकर्स’ के ठप्पे के अनुसार खेल दिखाया जब उसके शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (03), तेम्बा बावुमा (शून्य), रासी वान डर डुसेन (06) और ऐडन मार्करम (10) 12 ओवर में पवेलियन पहुंच गए जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन था.

मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर शुरुआती विकेट झटके. फिर बारिश की बाधा के कारण 40 मिनट के ब्रेक हुआ, तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट पर 44 रन था. इसके बाद मिलर ने 116 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के से छठा वनडे शतक जड़ दिया. यह दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप नॉकआउट मैच में पहला शतक भी था. टर्निंग पिच पर मिलर को कोई परेशानी नहीं हुई और वह एडम जम्पा की गेंदों पर हावी दिख रहे थे जिससे इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने सात ओवर में 55 रन लुटा दिए.

पैट कमिंस पर स्कायर लेग पर 94 मीटर का छक्का जड़कर मिलर ने अपना सैकड़ा पूरा किया. मिलर की हेनरिच क्लासेन (47 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका को थोड़ी राहत मिली लेकिन फिर कामचलाऊ ऑफ स्पिनर ट्रेविस हेड ने दो गेंद में दो विकेट झटककर उसकी उम्मीदों को करारा झटका दिया. क्लासेन के बाद गेराल्ड कोएत्जी (19) ने मिलर का साथ दिया जिससे दोनों ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी निभाई.

लेकिन कमिंस की गेंद पर कोएत्जी विकेटकीपर जोश इंगलिस को कैच थमा बैठे. हालांकि रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद उनकी कोहनी पर लगी थी लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लिया. फिर मिलर भी 48वें ओवर में आउट हो गए.

Related Articles

Latest Articles

रविवार को भगवान सूर्य देवता को जल चढ़ाने के होते हैं कई फायदे, जानिए...

0
हिंदू धर्म में सूर्य को जल देने की परंपरा बहुत पुरानी है जिसे आज भी निभाते हैं. श्रद्धालु हर रोज सूर्य देवता को अर्घ्य...

उत्तराखंड: बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में भूकंप के झटके, 2.8 रही तीव्रता

0
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है. बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में शनिवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए...

CSK Vs GT: क्रिकेट मैदान में बागी फैंस के साथ क्या होता है, जान...

0
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को मुकाबला खेला गया, जिसे शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने जीतकर...

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर लगा एक मैच का बैन, जानिए कारण

0
दिल्ली कैपिटल्स टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान...

चमोली: अनियंत्रित कार पिंडर नदी में गिरी, सेना के जवान की मौत

0
चमोली जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है. गुरुवार रात देवाल-सुयालकोट-मानमती मोटर मार्ग पर रैन एवं गरसूं गांव के बीच एक कार...

अब केमिस्ट बिना चिकित्सक पर्चे के नहीं बेच पाएंगे दवाई, नियम तोड़ने पर होगी...

0
आजकल इंटरनेट से दवाई का नाम देखकर उसे मेडिकल स्टोर से खरीदने का चलन बढ़ गया है. जिससे कई ऐसी दवाई भी बिना कंसलटेंसी...

चारधाम यात्रा: भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर सिरोबगड़ के पास बाधित मार्ग...

0
उत्तराखंड में 10 मई को केदारनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है....

केदारनाथ में इस बार भक्तों ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार कपाट...

0
रुद्रप्रयाग| अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शुक्रवार सुबह 6:55 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए. शुक्रवार को ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम...

अब किराएदारों की आई मौज, किरायेदारी विनियमन अध्यादेश-2021 में हुआ बदलाव

0
किराएदारों के मकान में रहने वालों के लिए ये यह खबर बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने रेंट एग्रीमेंट पर लगने वाली स्टांप...

IPL 2024 CSK Vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स 35 रन से हारी, गुजरात प्लेऑफ...

0
शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की...