प्रभुदेवा ने फिल्मी दुनिया से बाहर की लड़की से रचाई दूसरी शादी, भाई ने बताई पूरी कहानी

मुंबई| डांस के बेताज बादशाह से डायरेक्टर तक का सफर तय कर चुके प्रभुदेवा की शादी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. उनकी शादी से जुड़ी कई तरह की खबरें आ चुकी हैं, जिनमें सच्चाई नहीं है.

ऐसी खबरें थीं कि प्रभुदेवा अपनी भांजी संग सात फेरे लेने जा रहे हैं. अब प्रभुदेवा के भाई ने फिजियोथेरपिस्ट संग उनकी शादी का सच बताया है.

एक अंग्रेजी अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रभुदेवा ने मुंबई के साकीनाका में रहने वाली डॉक्टर हिमानी से शादी की है.

दोनों के बीच नजदीकियां उस वक्त बढ़ीं जब प्रभुदेवा की पीठ और पैरों पर खिंचाव आ गया था. इस दौरान प्रभुदेवा का इलाज डॉक्टर हिमानी ने किया था.

जब लॉकडाउन के समय दोनों साथ-साथ मार्च में चेन्नई गए और वहां 2 महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद दोनों ने विवाह करने का फैसला किया और मई में ही शादी कर ली. प्रभुदेवा ने अपने चेन्नई वाले घर पर शादी कर ली. माना जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण उनके विवाह में बहुत कम लोग शामिल हुए.

प्रभुदेवा से विवाह के बाद डॉक्टर हिमानी 2 बार मैसूर में अपने ससुरालवालों से मिल चुकी हैं. इस बारे में जब प्रभुदेवा के भाई राजू सुंदरम से कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने बताया कि, हम अपने भाई (प्रभुदेवा) की शादी से बहुत खुश हैं. प्रभुदेवा की पहली बीवी का नाम रामलता है.

पहले विवाह से दोनों के 3 बच्चे थे, लेकिन कैंसर से उनके एक बच्चे की मौत हो गई. प्रभुदेवा जब ऐक्ट्रेस नयनतारा के साथ करीब हुए तो उनकी अपनी वाइफ से दूरियां बढ़ गईं. अब उन्होंने डॉक्टर हिमानी से शादी की है.

मुख्य समाचार

चेन्नई विश्वविद्यालय की प्रोफेसर को ऑपरेशन सिंधूर की आलोचना करने पर निलंबित किया गया

तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड...

राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

विज्ञापन

Topics

More

    राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

    Related Articles