तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात के बाद इसलिए निशाने पर आ गए आमिर खान


आइए आज आपको एक बार फिर मुंबई नगरी लिए चलते हैं.‌ देश की आर्थिक राजधानी कि जब-जब चर्चा होती है तो बॉलीवुड भी याद आता है. कोरोना महामारी की वजह से फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री समेत तमाम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग इन दिनों सहमे हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से शूटिंग तो शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक बॉलीवुड अपने रंगत में नहीं आ पाया है. इसके बावजूद कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती है कि देशवासियों में बॉलीवुड के कलाकारों को लेकर एक बहस छिड़ जाती है. हमारे देश की पुरानी परंपरा रही है एक बार जो चर्चा शुरू हो गई, वह कई दिनों तक जारी रहती है.

उसका असर राजनीतिक दलों पर भी पड़ता है. फिर उसके बाद पक्ष में और विरोध में नेताओं के बयान भी आने शुरू हो जाते हैं. अब हम बात करेंगे अभिनेता आमिर खान की, जो कि दो दिनों से अपनी मुलाकात को लेकर देशभर में निशाने पर हैं. देश में कोरोना फैलने के बाद लगाए गए लॉकडाउन की वजह से आमिर निर्देशित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग रोक दी गई थी. पिछले दिनों अभिनेता आमिर अपनी पूरी टीम को लेकर लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करने के लिए तुर्की देश रवाना हुए थे. अभिनेता का तुर्की जाकर शूटिंग करना आम बात थी, लेकिन मामला तब गरमाया जब उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी एमीन एर्दोगन से खुलकर मुलाकात की.

इन दोनों की मुलाकात के बाद देशभर में आमिर खान को लेकर विरोध देखा जा रहा है. भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने आमिर की मुलाकात रास नहीं आई और कई तरह के सवाल उठाए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी आमिर खान की मुलाकात को लेकर यूजर्स में जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने आमिर खान की मुलाकात का समर्थन किया है. पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अभिनेता का बचाव करते हुए कहा है कि इस मुलाकात को सियासी तूल नहीं देना चाहिए.

तुर्की के राष्ट्रपति को भारत विरोधी बयान देने को लेकर भाजपा-वीएचपी भड़के हुए हैं
हम आपको बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति को भारत विरोधी बयान देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार समेत देशवासियों में भारी आक्रोश है. दरअसल भारत और तुर्की के बीच के रिश्ते ठीक नहीं हैं. पिछले महीने बकरीद के मौके पर भी तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से बात की और कश्मीर मामले पर पाकिस्तान का समर्थन करने का आश्वासन दिया.

जब तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन से आमिर खान की मुलाकात के बाद यह चिंगारी सियासी गलियारों से लेकर आम लोगों तक फैल गई. इस मामले में भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने आमिर खान को नसीहत देते हुए कहा कि यह शर्मनाक और दुखद है. वह फिल्म एक्टर हो सकते हैं. मेरे भी फेवरेट हैं लेकिन देश हमारे लिए सबसे बड़ा है. उमा भारती ने कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि देश की अस्मिता के मामले में आप कोई लिबर्टी नहीं ले सकते हैं.

दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने अभिनेता की मुलाकात को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह तुर्की वही है न जिसने 370 हटने का विरोध किया था, राम मंदिर का विरोध किया था, भारत के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने की यह निरर्थक प्रयास किया था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का विरोध किया था, क्या इनका आशीर्वाद ही बचा था आमिर खान के लिए. यही नहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना ने आमिर के सेक्युलरिज्म पर सवाल उठाए. अभिनेत्री कंगना ने खान को सलाह देते हुए कहा कि वे बच्चों को अल्लाह की इबादत भी सिखाएं और कृष्ण की भक्ति भी, यही हमारे भारत देश की धर्मनिरेपक्षता है.

तुर्की में आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग करने गए हुए हैं
अभिनेता और निर्देशक आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करने के सिलसिले में तुर्की गए हुए हैं. यहां आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है. फिल्म में करीना कपूर भी हैं. यह फिल्म अगले साल के आखिरी माह में रिलीज हो पाएगी. पहले इस फिल्म को आमिर खान इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज करने वाले थे.

लेकिन कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते हैं इस फिल्म की रिलीज डेट एक साल के लिए टल गई है. दोनों की मुलाकात के बाद इसलिए मामला गरमाया. तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन ने राजधानी इस्तांबुल में आमिर खान की मुलाकात को ट्विटर पर साझा की. उन्होंने मुलाकात की फोटो साझा करते हुए लिखा, इस्तांबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. इसी के बाद आमिर भारत में कई लोगों के निशाने पर आ गए.

हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन करने के लिए यह मुलाकात की है. दूसरी ओर अभिनेता के प्रशंसकों का कहना है कि यह वही लोग हैं जो आमिर खान से विरोध करते हैं. वही मामले को तूल देने में लगे हुए हैं. दूसरी ओर देश में मचे इस बवाल पर आमिर खान का अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

बदली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख, अब इस दिन होगी परीक्षा

0
इस साल होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन अब 18 जून को किया जाएगा....

देहरादून: मसूरी से दर्दनाक हादसे की खबर, खाई में गिरी कार-तीन की मौत

0
देहरादून| मसूरी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. सोमवार को हाथी पांव रोड के पास एक कार खाई में गिर गई....

लखनऊ में केंद्रीय मंत्री स्मृति के रोड शो के दौरान भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने...

0
सोमवार को अमेठी में केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी स्मृति जूबिन ईरानी के नामांकन के लिए आयोजित किए गए रोड शो के दौरान भाजपा...

अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में पुलिस का एक्शन, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी...

0
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो को शेयर करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अब इस मामले...

रुड़की में चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा युवक महिला कांस्टेबल ने जान पर...

0
लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ट्रेन में चढ़ते समय उसका पैर फिसलते ही उसने अपना संतुलन खो दिया और ट्रैक पर गिर...

सीएम योगी ने खुद संभाली ट्रैफिक की कमान, देखें वीडियो

0
देश की 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहा है. दो चरण के मतदान के बाद अब बारी तीसरे चरण की...

टी20 विश्व कप के लिए टीम चुनने से पहले अगरकर के सामने चुनौतियां, अब...

0
टी20 विश्व कप 2024 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक मई का अंतिम समय तय किया है, और सिर्फ दो दिन बचे...

सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता और मंत्री आतिशी उनसे मिलने पहुंची तिहाड़ जेल, बीती...

0
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और मंत्री आतिशी कल उनसे मुलाकात के लिए तिहाड़ जेल में पहुंचीं थीं, परन्तु तिहाड़ प्रशासन ने...

चार धाम यात्रा 2024: हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग खत्म, जानिए कब से मिलेंगे दर्शन

0
चार धाम यात्रा के द्वार खुलने वाले हैं. इससे पहले श्रद्धालुओं के अंदर कौतुहल देखने को मिल रहा है. यह यात्रा 10 मई से...

आखिर हर साल गर्मियों में उत्तराखंड के जंगलों में क्यों लगती है भीषण आग!...

0
नैनीताल| उत्तराखंड के जंगलों में गर्मियों में आग लगने से हर साल बेशकीमती वन संपदा राख हो जाती है. आग बुझाने के नाम पर...