टिकटॉक ने शुरू की ट्रंप प्रशासन के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी

बीजिंग|….. चीन की वीडियो ऐप टिकटॉक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए बैन को लेकर लिगल एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है. ट्रंप के एक्जीक्यूटिव आर्डर के अनुसार टिकटॉक ऐप की मदर कंपनी बाइटडांस पर अमेरिका में सितंबर के मध्य तक व्यापार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा.

वाशिंगटन के अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित है कि कंपनी अमेरिकी टिकटॉक ग्राहकों का डेटा चीन सरकार को भेजती है. हालांकि बाइटडांस ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया है. इस शॉर्ट वीडियो ऐप के अमेरिका में 8 करोड़ एक्टिव यूजर हैं.

टिकटॉक का कहना है कि हमने ट्रम्प के प्रशासन के साथ लगभग एक साल तक जुड़ने की कोशिश की है, लेकिन इसके लिए उचित प्रक्रिया की कमी का सामना करना पड़ा है और उनका प्रशासन “तथ्यों पर ध्यान नहीं देता है.”

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की ओर से नियमों की कभी भी उपेक्षा नहीं की गई. कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं से साफ-सुथरा व्यवहार रखा है. हमारे पास अब इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है कि हम कोर्ट में एक्जीक्यूटिव आर्डर को चुनौती दें. टिकटॉक को उम्मीद है कि इस हफ्ते कानूनी कार्रवाई शुरू हो जाएगी.

शुक्रवार को चीनी-अमेरिकियों के एक ग्रुप ने WeChat ऐप पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ अलग से एक मुकदमा दायर किया है. चीन की कंपनी टेंसेंट ने वीचैट की स्वामित्व वाली कंपनी है.

मुख्य समाचार

चेन्नई विश्वविद्यालय की प्रोफेसर को ऑपरेशन सिंधूर की आलोचना करने पर निलंबित किया गया

तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड...

राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

विज्ञापन

Topics

More

    राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

    Related Articles