बीसीसीआई यूएई में जारी नियमों के कारण मुश्किल में है अब तक तय नहीं हो पाया है आईपीएल का शेड्यूल

अगले महीने 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. अब तक बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया है. इसकी वजह है कि यूएई के अंदर ही सफर करने के लिए भी काफी कानून बनाए गए हैं. आईपीएल में इस साल लगभग 60 मैच होने वाले हैं. जहां ग्रुप लीग में 56, प्लेऑफ में तीन और फिर फाइनल खेला जाता है. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ज्यादा मैच दुबई और अबु धाबी में आयोजित करने का प्लान कर रही है.

इएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक बीसीसीआई ग्रुप स्टेज के 56 में से 21 मैच दुबई और आबू धाबी में आयोजित करना चाह रही है वहीं 14 मैच शारजाह में खेले जा सकते हैं. बीसीसीआई की कोशिश है कि लीग के प्लेऑफ के मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिलहाल अबू धाबी में है ऐसे में उन्हें ज्यादा सफर करना पड़ेगा.

नए नियमों के बाद अबु धाबी का सफर करना अब काफी ज्यादा समय लेने लगा है. इस समस्या को सुलझाने के लिए आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल के सदस्य एमीरेट्स क्रिकेट बोर्ड, यूथ एंड सोशल डेवलेपमेंट के मंत्री के संपर्क में है ताकि किसी तरह इस मामले का हल निकाला जा सके.

अबु धाबी क्रिकेट के सीईओ ने बताया कि यह मामला उतना पेचीदा नहीं है और जल्द ही सुलझाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘शहर के बॉर्डर पर डीपीआई और पीसीआर टेस्ट होता है ताकी अबु धाबी की आबादी को बचाया जा सके. कई लोग लगातार बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं और कोई खास परेशानी समाने नहीं आई है.’

उन्होंने कहा कि अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दुबई में रुकी है औऱ उसे बुधवार को अबु धाबी में खेलना है तो टेस्ट 48 घंटे पहले होगा. इसके बाद वह बिना टेस्ट के दुबई वापस आ सकते हैं. हालांकि इन सब बातों का एक साथ ख्याल रखना आसान वहीं होगा, लेकिन खिलाड़ियों और जनता की सुरक्षा के लिए हमें यह करना होगा.’

शेड्यूल के साथ-साथ टीम के लिए गर्मी में खेलना भी आसान नहीं होने वाला है. जिन दिनों दो मैच खेले जाएंगे. दिन के मुकाबले खेलने वाली टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

मुख्य समाचार

IPL 2025 पर ब्रेक! एक हफ्ते के लिए निलंबित, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अप्रत्याशित खबर आई...

विज्ञापन

Topics

More

    IPL 2025 पर ब्रेक! एक हफ्ते के लिए निलंबित, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

    भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अप्रत्याशित खबर आई...

    इतिहास रचते हुए: पोप लियो XIV ने सिस्टीन चैपल में अर्पित किया पहला मिस्सा

    पोप लियो चौदहवें, जो पहले कार्डिनल रॉबर्ट प्रेवोस्ट थे,...

    Related Articles