IPL2021: सीएसके ने रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर केकेआर को दी मात, दिखा जडेजा का ‘तूफान’

अबुधाबी|… रविवार को तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल -2021 के बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को अंतिम गेंद पर 2 विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने 6 विकेट पर 171 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने 8 विकेट खोकर हासिल किया.

इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टीम एक बार फिर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. उसके 10 मैचों से 16 अंक हो गए हैं. वहीं, केकेआर को इतने ही मैचों में छठी हार झेलनी पड़ी और वह 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बरकरार है.

172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने चेन्नई को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और टीम ने पावरप्ले में 52 रन बना दिए. इस साझेदारी को आंद्रे रसेल ने तोड़ा, जब ऋतुराज को पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मॉर्गन के हाथों कैच कराया. उन्होंने 28 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े. डुप्लेसी अर्धशतक से चूक गए और 43 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 30 गेदों पर 7 चौके लगाए.

डुप्लेसी 102 रन के टीम स्कोर पर पैवेलियन लौटे. अंबाती रायडू भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 9 गेंद खेलीं और 1 चौका लगाया. रायडू और मोईन अली ने तीसरे विकेट के लिए 17 रन जोड़े. मोईन अली जमे हुए थे और ऐसा लग रहा था कि वह जीत दिलाकर ही वापस लौटेंगे लेकिन फर्ग्युसन के पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें वेंकटेश अय्यर ने लपक लिया. उन्होंने 28 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छ्क्के की बदौलत 32 रन बनाए.

चेन्नई को अंतिम 3 ओवर में 18 रन की जरूरत थी लेकिन वरुण चक्रवर्ती के ओवर में 2 विकेट गिर गए. पहली ही गेंद पर रैना रन आउट हो गए. उन्होंने 7 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए जिसके बाद तीसरी गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वरुण ने बोल्ड कर दिया. वह मात्र 1 रन बना पाए.

इससे पहले कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए. केकेआर के लिए राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 45 रन बनाए. उनके अलावा नीतीश राणा ने नाबाद 37 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 26 रन का योगदान दिया. नीतीश और कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. चेन्नई के लिए पेसर शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला.

केकेआर की आधी टीम 125 रन तक पैवेलियन लौट चुकी थी जिसके बाद नीतीश राणा और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मिलकर टीम को 165 के पार पहुंचाने में भूमिका निभाई. दोनों ने छठे विकेट के लिए तेजी से रन बनाए और 18 गेंदों पर 41 रन जोड़े. कार्तिक को पारी के अंतिम ओवर में हेजलवुड ने धोनी के हाथों कैच कराया. उन्होंने 11 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा. राणा 37 रन बनाकर नाबाद लौटे जिन्होंने 7 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया.

कोलकाता को शुरुआती झटका पहले ही ओवर में ही लगा जब गिल रन आउट हुए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. वेंकटेश को 18 के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच करा दिया.

उन्होंने 15 गेंदों पर 3 चौके लगाए. कप्तान ऑयन मॉर्गन भी कुछ खास नहीं कर सके और 14 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बन गए. त्रिपाठी को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया, जिन्होंने 33 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. रसेल (20 रन) को शार्दुल ठाकुर ने शिकार बनाया जो टीम के 5वें विकेट के तौर पर पैवेलियन लौटे.

Related Articles

Latest Articles

यूपी: केसरगंज से बीजेपी बृजभूषण सिंह को नहीं देगी टिकट

0
भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के...

केदारनाथ-बदरीनाथ धसम बर्फ से ढका, गंगोत्री में भी बर्फबारी

0
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बुधवार की देर शाम से ही मौसम का रूप बदल गया। बर्फबारी ने केदारनाथ धाम में ताजगी भर दी,...

जानिए कौन है श्याम रंगीला जो पीएम मोदी खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

0
देशभर में लोकसभा चुनाव की चर्चा है. इसी बीच खबर है कि, मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे....

जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण के सम्बन्ध में जिलों से एक्शन प्लान प्राप्त...

0
उत्तराखण्ड में जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण के सम्बन्ध में जिलों से एक्शन प्लान प्राप्त ना होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए...

राशिफल 02-05-2024: आज इन राशियों का भाग्य चमकाएंगे भगवान विष्णु

0
मेष: मेष वालों को आज आर्थिक समस्याओं से राहत मिलेगी. नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए उत्तम दिन है. ऑफिस में काफी बिजी...

02 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 02 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

उत्तराखंड: खनन निदेशक एसएल पैट्रिक निलंबित, लगा ये आरोप

0
देहरादून| उत्तराखंड शासन ने प्रदेश खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक के खिलाफ तमाम आरोपों के बाद कार्रवाई की है. इस संदर्भ में शासन...

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोविशील्ड के साइड इफेक्ट का मामला, उठी ये मांग

0
ब्रिटिश फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कबूल किया है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के कारण थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) के साथ थ्रोम्बोसिस नामक एक...

चीन में ढही हाईवे रोड, 24 लोगों की मौत और 30 घायल

0
चीन में आज, बुधवार, 1 मई को एक हादसा हो गया. दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर गुआंगडोंग प्रांत के मीझोउ में एक...

अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , रामलला के किये दर्शन

0
बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने...