संजय दत्त ने जीती कैंसर से जंग, सोशल मीडिया पर शेयर क‍िया अपना बयान

मुंबई| संजय दत्त प‍िछले कुछ समय से फेंफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे. लेकिन संजय दत्त ने कैंसर की इस जंग में फतह हांसिल कर ली है. जी हां, संजय दत्त का कैंसर ठीक हो गया है और उन्‍होंने खुद इस बात का ऐलान क‍िया है.

संजय के जुड़वां बच्‍चों का आज जन्‍मदिन है और इसी मौके पर संजय ने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है. अपनी इस जंग में उनका साथ देने के लिए और उनके साथ बने रहने के लिए संजय ने सभी का शुक्रिया भी अदा क‍िया है.

संजय दत्त ने अपना बयान जारी क‍िया है, जिसमें ल‍िखा है, ‘प‍िछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के ल‍िए काफी मुश्किलों से भरे थे. लेकिन एक कहावत है क‍ि बड़ी लड़ाइयों के ल‍िए ईश्‍वर भी बहादुर स‍िपाही ही चुनता है.

और आज, अपने बच्‍चों के जन्‍मद‍िन पर मुझे बताते हुए खुशी हो रही है क‍ि मैं इस जंग में जीत गया हूं और अपने परिवार को सबसे जरूरी और कीमती तौहफे के तौर पर अपनी सेहत और अपना स्‍वास्‍थ्‍य दे रहा हूं.’

उन्‍होंने आगे लिखा, ‘ये सब आपके साथ के बिना नहीं हो पाता. मैं अपने परिवार, दोस्‍तों और सभी फैंस का शुक्रगुजार हूं जो इस पूरे सफर में मेरे साथ खड़े रहे. आप सब की दुआओं और साथ के ल‍िए शुक्रिया.

मैं कोकिलाबेन अस्‍पताल की डॉक्‍टर सेवंती और उनकी पूरी टीम और अस्‍पताल के सभी कर्मचारियों का द‍िल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्‍होंने मेरा इतना ध्‍यान रखा. धन्‍यवाद.’

हाल ही में संजय दत्त की तब‍ियत काफी खराब होने की खबरें आ रही थीं. उनके परिवार के एक करीबी ने हाल ही में कहा कि इस तरह की खबरें थीं कि संजय का जीवन छह महीने ही है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी.

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह इलाज के दौरान तेजी से रिकवर कर रहे हैं, उनपर तेजी से इलाज का असर हो रहा है.

मुख्य समाचार

IPL 2025 पर ब्रेक! एक हफ्ते के लिए निलंबित, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अप्रत्याशित खबर आई...

विज्ञापन

Topics

More

    IPL 2025 पर ब्रेक! एक हफ्ते के लिए निलंबित, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

    भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अप्रत्याशित खबर आई...

    इतिहास रचते हुए: पोप लियो XIV ने सिस्टीन चैपल में अर्पित किया पहला मिस्सा

    पोप लियो चौदहवें, जो पहले कार्डिनल रॉबर्ट प्रेवोस्ट थे,...

    Related Articles