Land For Job Scam: एक्शन में ईडी! लालू के करीबियों के घर ताबड़तोड़ रेड

पटना| आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबियों के खिलाफ शुक्रवार सुबह से ही केंद्रीय जांच एजेंसियों का बड़ा एक्शन जारी है. ईडी की टीम सुबह से ही लगातार लालू के करीबियों के देशभर के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुये जमीन के बदले नौकरी मामले में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

लालू प्रसाद यादव से जुड़े कई रिश्तेदारों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली -एनसीआर के करीब 15 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की खबर आ रही है. वहीं मुंबई, पटना और रांची के कई ठिकानों पर भी ईडी की रेड जारी है.

पटना में सबसे पहले लालू प्रसाद के काफी करीबी माने जाने वाले आरजेडी नेता अबु दोजाना के घर पर ईडी ने जमीन के बदले नौकरी मामले में रेड मारी है. अबु दोजाना के पटना के फुलवारीशरीफ स्थित हारून नगर में छापेमारी की गयी.

ईडी की टीम ने अबु दोजाना के घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की. वहीं ईडी की टीम अबु दोजाना के एसपी वर्मा रोड स्थित कार्यालय में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी द्वारा हुई है पहली बार कार्रवाई है.

लालू प्रसाद यादव से जुड़े कई रिश्तेदारों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन और छापेमारी चल रही है. दिल्ली- एनसीआर (NCR) के करीब 15 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी शुरू हो गई है. बिहार के कई लोकेशन भी पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना सहित अन्य के खिलाफ़ भी इसी मामले में कार्रवाई की जा रही है. वहीं इससे पहले जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती से हाल में पूछताछ की है.

मुख्य समाचार

भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने 8000 अकाउंट किए ब्लॉक

भारत-पाकिस्तान के हवाई हमलों के बीच केंद्र सरकार सोशल...

अमेरिका के रॉबर्ट प्रीवोस्ट होंगे नए पोप, पोप लियो XIV के नाम से मिली पहचान

वेटिकन सिटी में कैथोलिक चर्च के कार्डिनल्स ने अगले...

विज्ञापन

Topics

More

    भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने 8000 अकाउंट किए ब्लॉक

    भारत-पाकिस्तान के हवाई हमलों के बीच केंद्र सरकार सोशल...

    Related Articles