Home करियर बिहार के लाल ने किया कमाल: किशनगंज के लालआसिफ आलम की BPSC...

बिहार के लाल ने किया कमाल: किशनगंज के लालआसिफ आलम की BPSC में 65वीं रैंक, सम्पूर्ण जिला हुआ गौरवान्वित

0

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. जिसके रिजल्‍ट में गौरव सिंह प्रथम स्थान पर रहे हैं. वही पटना, बिहार किशनंगज शहर के पानीबाग के रहने वाले महज 26 साल के आसिफ आलम ने 65वीं बीपीएससी (BPSC) संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में अंतिम रूप से सफलता हासिल की है. और 65वीं रैंक हासिल कर सम्पूर्ण जिले को गौरवान्वित किया.

65वीं बीपीएससी (BPSC) की परीक्षा में आसिफ का चयन डीएसपी (DSP) पद के लिए हुआ है. इससे पहले आसिफ का चयन 64वीं बीपीएससी (BPSC) में सप्लाई ऑफिसर के पद पर हुआ था.

AIMIM बिहार के ऑफिशियल अकाउंट से मुबारकबाद देते हुए कुछ तसवीरें शेयर की और कहा “किशनगंज के लाल आसिफ आलम ने 65वीं BPSC में 65वीं रैंक लाकर अपने परिवार सहित समस्त जिले का नाम रोशन किया है. इसी सिलसिले में AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष तथा फ्लोर लीडर जनाब अख्तरुल ईमान साहब ने उनके निजी आवास पहुँचकर उन्हें मुबारकबाद पेश की.”

आसिफ कहते हैं, “पिता के ऑफिस में कभी-कभी जाता था. तभी वहाँ पापा को अधिकारियों से मिलता-जुलता देख अधिकारी बनने की चाह हुई.मेरी इस सफलता का श्रेय पिता नूर आलम और माँ रुखसाना बेगम को जाता है.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version