भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है. जी हां, अपोलो टायर्स अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है. स्पॉन्सरशिप के लिए लगाई जा रही बोली में अपोलो टायर्स ने बाजी मारी. मिली जानकारी के मुताबिक ये कॉन्ट्रैक्ट 2027 यानि 3 सालों का है और इसके लिए अपोलो बीसीसीआई को एक मोटी रकम देगा, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे.
अपोलो टायर्स को टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है, जिससे उसे 2027 तक के अधिकार मिल गए हैं. यह कॉन्ट्रैक्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा सट्टेबाजी से संबंधित ऐप्स पर बैन लगाने के बाद ड्रीम11 के साथ अपने अनुबंध को समाप्त करने के बाद हुआ है.
अपोलो टायर्स बीसीसीआई को प्रति मैच 4.5 करोड़ रुपये देगा, जो ड्रीम11 के पहले के 4 करोड़ रुपये से अधिक है. भारत के बिजी इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर को देखते हुए, यह पार्टनरशिप टायर बनाने वाली इस कंपनी को ग्लोबल विजिबिलिटी देगा. साथ ही पिछले कुछ वक्त में भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप में से एक है.
अपोलो टायर्स ने सबसे बड़ी बोली लगाकर बीसीसीआई के साथ जर्सी स्पॉन्सर की डील हासिल की है. बताया जा रहा है कि इस डील की कुल वेल्यू 579 करोड़ रुपये है, जो 3 सालों तक रहेगा. इसके अंतर्गत भारतीय वुमेन्स टीम, भारतीय मेन्स टीम, अंडर-19 और ए टीम के मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की जर्सी पर अपोलो टायर्स का नाम होगा. इस दौरान 121 द्विपक्षीय मुकाबले और 21 आईसीसी मैच शामिल होंगे.
ड्रीम11 ने जुलाई 2023 में बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपये की बड़ी डील की थी. इसके तहत ड्रीम11 ने भारतीय महिला टीम, भारतीय मेन्स टीम, इंडिया अंडर-19 टीम और इंडिया-ए टीम की किट के लिए स्पॉन्सर राइट्स हासिल किए थे. तब ड्रीम11 ने बायूज ( Byju’s) को रिप्लेस किया था. आपको बता दें, ड्रीम-11 हर मैच के लिए बोर्ड को लगभग 40 करोड़ रुपये देता था. मगर, भारतीय सरकार ने जब बैटिंग एप्स पर बैन लगाया, तो ये डील खत्म हो गई.