यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके है. अब दूसरा राउंड यानि सुपर-4 शुरू होगा. पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच होगा.
रविवार को यह मुकाबला खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करेगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम को करारा झटका लगा है. आईसीसी ने उनकी मांग ठुकरा दी है.
आईसीसी ने पाकिस्तान की मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग पहले ही ठुकरा दी थी. वहीं एक और डिमांड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने खारिज कर दिया है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच के बाद आईसीसी से कहा था कि वह उनके मुकाबलों में एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी नियुक्त न करें.
हालांकि ऐसा नहीं हुआ. पाकिस्तानी टीम जब भारत के खिलाफ सुपर-4 के तहत भिड़ेगी, तब पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने उन्हें टूर्नामेंट में बरकरार रखा है.