Home क्रिकेट Perth Test: पहले मुकाबले में पाकिस्तान की हुई बुरी गत, चौथे दिन...

Perth Test: पहले मुकाबले में पाकिस्तान की हुई बुरी गत, चौथे दिन ही टेक दिए घुटने

0

पर्थ|…. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के अपने पहले मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. पर्थ टेस्ट में उसने चौथे दिन ही घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 450 रन का टारगेट दिया था. जवाब में पाक टीम महज 89 रन पर ढेर हो गई. इस तरह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान टीम 360 रन से हार गई.

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 271 पर खत्म हुई. पहली पारी में 216 रन की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फॉलोऑन न देते हुए दोबारा बल्लेबाजी शुरू की. यहां ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के दूसरे सेशन में 5 विकेट खोकर 233 रन पर पारी घोषित की.

450 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में अब्दुल्ला शफीक (2) पवेलियन लौट गए. पहले ओवर से विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो 31वें ओवर तक नियमित रूप से चलता रहा. इमाम उल हक (10), बाबर आजम (14) और सऊद शकील (24) ही केवल दहाई का अंक छू सके. इनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 5 रन से आगे नहीं बढ़ पाया. पूरी पाक टीम महज 89 रन पर ऑलआउट हो गई.

इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ दी मैच मिचेल मार्श रहे. उन्होंने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 63 रन बनाए. मार्श ने यहां एक विकेट भी चटकाया. डेविड वॉर्नर ने पहली पारी में 164 रन बनाए. वहीं उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में 90 रन जड़े. पाकिस्तान के लिए एकमात्र अर्धशतक इमाम उल हक (62) ने बनाया. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट आमेर जमाल (6) और खुर्रम शहजाद (3) ने लिए.

Exit mobile version