Home क्रिकेट Ind vs Bang: श्रेयस-अक्षर और रोहित के अर्धशतक पर फिरा पानी, बांग्लादेश...

Ind vs Bang: श्रेयस-अक्षर और रोहित के अर्धशतक पर फिरा पानी, बांग्लादेश के हाथों गंवाया दूसरा वन डे और सीरीज

0

बांग्लादेश ने 3 मैचों की दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत को 5 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मेजबान टीम की ओर से रखे गए 272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट पर 266 रन ही बना सकी.

कप्तान रोहित शर्मा चोट के बावजूद 7 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन नाबाद 51 रन की पारी खेलकर भी वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके.

कप्तान रोहित शर्मा चोट के बावजूद 7 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन नाबाद 51 रन की पारी खेलकर भी वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके.

बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। मेहदीन हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए। मुस्ताफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह ने एक-एक शिकार किया.

इससे पहले बांग्लादेश ने 7 विकेट गंवाकर 271 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज अनामुल हक (11) दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए. सिराज ने 10वें ओवर में कप्तान लिटन दास (7) को बोल्ड किया. नजमुल हुसैन शांतो 35 गेंदों में 21 रन बना सके. उन्हें उमरान मलिक ने 14वें ओवर में बोल्ड किया. शाकिब अल हसन (20 गेंदों में 8) का बल्ला भी नहीं चला.

वह 17वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर के जाल में फंसे. सुंदर ने 19वें ओवर में बांग्लादेश को दो झटके दिए. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर मुश्फिकुर रहीम (24 गेंदों में 12) और आखिरी गेंद पर अफीफ हुसैन (0) को पवेलियन की राह दिखाई.

बांग्लादेश की टीम एक समय 69 के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवाकर जूझ रही थी. ऐसे में महमूदुल्‍लाह और मेहदी हसन मिराज ने मोर्चा संभाला. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए सातवें विकेट के लिए 147 रन की मजबूत साझेदारी की और बांग्लादेश को 200 के पार पहुंचाया. यह साझेदारी उमरा ने 47वें ओवर में महमूदुल्‍लाह को आउट कर तोड़ी. महमूदुल्‍लाह के जाने के बाद मेहदी ने और आक्रामक रुख अपनाया.

उन्होंने आठवें विकेट के लिए नसुम अहमद ने 23 गेंदों में 54 रन की अटूट पार्टनरशिप की. मेहदीने 83 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों के दम पर नाबाद 100 रन बनाए. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है. नसुम 11 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version