आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के बीते 2 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया. कोलंबो में आयोजित इस मैच को बांग्लादेशी टीम ने जीत लिया. उन्होंने पाकिस्तान टीम को 7 विकेटों से धूल चटा दी. बांग्लादेश ने जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया. वहीं पाकिस्तान का विश्व कप में अभियान हार के साथ शुरू हुआ. बांग्लादेश की मरुफा अक्तर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टॉस पाकिस्तान के पक्ष में गया. कप्तान फातिमा सना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनका ये फैसला उस समय गलत साबित हुआ, जब उनकी टीम के 4 विकेट महज 47 के स्कोर पर गिर गए. पाकिस्तानी टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी. जैसे-तैसे ये टीम 38.3 ओवर में 129 रनों तक पहुंची. टीम के लिए रमीन शमीम ने सबसे अधिक 23 रनों का योगदान दिया.
इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया. शोरना अक्तर ने 3 विकेट हासिल किए. वहीं मरुफा अक्तर ने सात ओवर में महज 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. 130 रनों के साधारण से लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश वूमेन ने 31.1 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. सलामी बल्लेबाज रुबया हैदर ने 77 गेंदों पर 54 रनों की लाजवाब पारी खेली.