संन्यास के बाद बेन स्टोक्स की में वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में मिली जगह

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में संन्यास के बाद वापसी की है. स्टोक्स ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया था. लेकिन अब वे वापसी के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड ने स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी है. स्टोक्स ने आखिरी वनडे मैच जुलाई 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2924 रन बनाने के साथ-साथ 74 विकेट भी लिए हैं.

स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में संन्यास लिया था. उन्होंने करीब एक साल बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस लिया है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद विश्व कप 2023 का भी आयोजन होना है. इस लिहाज से स्टोक्स की वापसी इंग्लैंड के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. स्टोक्स अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका अब तक का परफॉर्मेंस शानदार रहा है.

स्टोक्स ने अभी तक 105 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ-साथ 2924 रन बनाए हैं. स्टोक्स ने 74 विकेट झटके हैं. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. स्टोक्स ने 97 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें 6117 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 13 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. वे एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. स्टोक्स ने टेस्ट में 197 विकेट झटके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

इंग्लैंड की टी20 टीम : जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जोश टोंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड




मुख्य समाचार

सीएम धामी ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को बताया राष्ट्रीय एकता पर हमला

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आशीर्वाद...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम में संदिग्ध खच्चर चालक हिरासत में, महिला चश्मदीद के बयान से जांच तेज़

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र से एक संदिग्ध खच्चर चालक...

    कठुआ में महिला की सतर्कता से सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में एक...

    मेक इन इंडिया’ को बड़ी ताकत: सैमसंग करेगा चेन्नई में ₹1,000 करोड़ का निवेश, बनेगा नया टेक हब

    दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर...

    Related Articles