एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की टीम 127 रन ही बना पाई. जवाब में भारत ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई है.
पाकिस्तान के दिए 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तूफानी अंदाज में पारी की शुरुआत की. मगर, तेजी से रन बनाने की कोशिश में शुभमन गिल 7 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके भी लगाए. फिर अभिषेक शर्मा 13 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रनों की छोटी मगर तूफानी पारी खेलकर साइम आयुब की गेंद पर पवेलियन लौट गए. वहीं, तिलक वर्मा 31 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया.
इसके बाद बर्थडे बॉय सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार कराई. जहां, कप्तान सूर्या ने 37 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन की कप्तानी पारी खेली. वहीं, दुबे 7 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह पाकिस्तान को भारत ने 7 विकेट से हरा दिया. आपको बता दें, पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट साइम आयुब ने ही लिए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका. 9 विकेट खोकर टीम इस बड़े मंच पर 127 रन ही बना पाई. पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने बनाया, जो 44 गेंदों पर 40 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार हुए.