दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा सनराइजर्स हैदराबाद के नए कोच नियुक्त, टॉम मूडी की जगह ली

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को सनराइजर्स हैदराबाद का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच के रूप में वापसी नहीं करेंगे.

एक रिपोर्ट के अनुसार मूडी और सनराइजर्स ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का निर्णय किया है. इसके बाद पिछले सीजन में टीम के रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे लारा को हेड कोच बनाया गया.

मूडी का सनराइजर्स के साथ 2013 से 2019 तक सफल कार्यकाल रहा. इस दौरान टीम 5 बार प्लेऑफ में पहुंची और 2016 में चैंपियन बनी. उनकी जगह 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रेवर बेलिस को मुख्य कोच बनाया गया लेकिन मूडी ने पिछले साल निदेशक के रूप में सनराइजर्स में वापसी की थी.

बाद में उन्हें मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. मूडी का मुख्य कोच के रूप में दूसरा कार्यकाल सफल नहीं रहा और उनकी टीम 10 टीमों के बीच आठवें स्थान पर रही थी.





मुख्य समाचार

राशिफल 27-04-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: बेचैनी आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती...

IPL 2025 KKR Vs PBKS: बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता-पंजाब का मैच, दोनों को मिले 1-1 अंक

शनिवार को ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाइट...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles