Home क्रिकेट IPL 2024-CSK VS GT: सीएसके की लगातार दूसरी जीत, गुजरात टायंट्स को...

IPL 2024-CSK VS GT: सीएसके की लगातार दूसरी जीत, गुजरात टायंट्स को 63 रन से हराया

0

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन उनकी टीम इस फैसले को सही साबित नहीं कर पाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 207 रन का टारगेट सेट किया था. मगर, गुजरात टायंट्स की टीम 20 ओवर में 143 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. नतीजन, चेन्नई ने 63 रन से मैच जीत लिया.

चेन्नई सुपर किंग्स के दिए 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टायंट्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती दिखी. पहली विकेट कप्तान शुभमन गिल के रूप में गिरा, जिन्होंने 8(5) रन पर विकेट गंवाया. टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और पूरे 20 ओवर में 143 के स्कोर तक ही पहुंच पाई. रिद्दिमान साहा 21(17), साईं सुदर्शन 37(31), विजय शंकर 12(12), डेविड मिलर 21(16), अजमतुल्लाह ओमरजई 11(10), राशिद खान 1(2), राहुल तेवतिया 6(11) रन बनाकर आउट हुए.

आखिर में उमेश यादव 10(11) और स्पेंसर जॉन्सन 5(5) रन पर नाबाद लौटे. इस तरह गुजरात टायटंस की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 143 रन ही बना पाई. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को 63 रन से जीत लिया. ये CSK की लगातार दूसरी जीत है. बता दें, चेन्नई की ओर से दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे ने 2-2 और डेरिल मिचेल, मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट चटकाए.

गुजरात टायंट्स के साथ खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अत्छी शुरुआत की थी. ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र के बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन राशिद खान ने रचिन को 46(20) रन पर आउट किया, लेकिन सलामी बल्लेबाज अपनी पारी में 3 छक्के और 6 चौके लगाकर लौटे और तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

अजिंक्य रहाणे 12(12), ऋतुराज गायकवाड़ 46(36) पर आउट हुए. शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 51 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके जड़े. डेरिल मिचेल 24(20) रन पर रन आउट हुए. समीर रिज्वी 14(6) पर आखिरी गेंद पर आउट हुए. आखिर में रविंद्र जडेजा 7 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 206/6 का स्कोर खड़ा किया. यकीनन ये एक अच्छा टोटल है.



Exit mobile version