Pak Vs Eng: इंलैंड ने तीसरा टेस्ट मैच आठ विकेट से जीता, पाकिस्तान का 3-0 से किया सूफड़ा

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप कर ली है.

इंग्लैंड ने सीरीज के तीनों ही मैचों में दमदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को उसके घर में ही 3-0 से मात दे दी. इस शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम के सामने एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है जिसे मिटाना उनके लिए नामुंकिन है.

पाकिस्तान की टीम को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए करीब 70 साल हो चुके हैं. यहां तक कि 68 साल पहले पाकिस्तान की टीम ने अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज की शुरुआत की थी, लेकिन अभी तक टीम किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश का सामना नहीं करना पड़ा.

हालांकि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से हार गई है और इसी के साथ बाबर पाकिस्तान के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नेतृत्व में टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा हो.

पाकिस्तान ने पहली पारी में 304 और दूसरी पारी में 216 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 354 रन बनाए थे. जिसके बाद दूसरी पारी में आखिरी दिन इंग्लैंड को 55 रनों की जरुरत थी जिसे टीम के बल्लेबाजों ने आसानी से बना लिया. इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में डेब्यू कर रहे रेहान अहमद ने पांच विकेट झटके और इतिहास रच दिया. वहीं दूसरी पारी में बेन डकेट ने भी 82 रन बनाए.

मुख्य समाचार

पाहलगाम हमले के लाइव अपडेट्स: राहुल गांधी बोले, आतंकियों का उद्देश्य समाज को बांटना था

पाहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को...

विज्ञापन

Topics

More

    मध्य प्रदेश को मिला 2,100 करोड़ रुपये का पीएम MITRA टेक्सटाइल पार्क, उद्योग में आएगा नया बदलाव

    मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड...

    Related Articles