IPL 2023-PBKS Vs MI: पंजाब ने रोका मुंबई इंडियंस का विजय रथ, अर्शदीप ने आखिरी ओवर में पलटी बाजी

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन कर मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया. मुंबई की घरेलू मैदान पर दूसरी हार है. अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन कर आखिरी ओवर में मैच का रुख बदल दिया और मुंबई की विजय रथ को रोक दिया.

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पंजाब ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 214 रन बनाए. मुंबई की टीम नियमित ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बना सकी. पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन एक बार फिर मुकाबले के लिए नहीं उतरेंगे. उनकी जगह सैम कुरेन टीम की कमान संभाली थी.

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए. पंजाब ने पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए. टीम को 18 रन पर पहला झटका लगा. मैथ्यू शॉर्ट टीम के लिए लंबी पारी नहीं खेल पाए. वे 11 रन पर आउट हो गए.

उनको कैमरून ग्रीन ने पीयूष चावला के हाथों कैच आउट कराया. प्रभसिमरन सिंह भी टीम के बड़ी पारी नहीं खेल पाए. अर्जुन तेंदुलकर ने प्रभसिमरन सिंह को 26 रन पर आउट किया. लियाम लिविंगस्टोन भी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वे इशान किशन ने 10 रन पर स्टंप कर दिया. इसके बाद अथर्व तायडे भी आउट हो गए. वे 29 रन पर बोल्ड हो गए.

कप्तान सैम कुरेन और हरप्रीत सिंह भाटिया ने अच्छी साझेदारी कर टीम को संभाला. हरप्रीत सिंह भाटिया अर्धशतक से चूक गए. उनको 41 रन पर कैमरून ग्रीन ने आउट किया. सैम कुरेन अर्धशतक जमाने के बाद आउट हो गए. उनको जोफा आर्चर ने 55 रन पर आउट किया. इसके बाद जितेश शर्मा भी आउट हो गए. वे 25 रन बना सके. हरप्रीत बराड़ 5 रन पर रनआउट हो गए.

जवाब में खेलने उतरी मुंबई इंडियंस ने नियमित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना सकी. टीम ने पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए. इशान किशन महज एक रन पर आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक से चूक गए. वे 44 रन पर आउट हो गए.

रोहित को लियाम लिविंगस्टोन ने आउट किया. कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को संभाला. कैमरून ग्रीन अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए. उन्होंने 67 रन की शानदार पारी खेली. उनको नाथन एलिस ने सैम कुरेन के हाथों कैच आउट कराया. सूर्या भी अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए.

उन्होंने 219.23 की स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए. उनको अर्शदीप सिंह ने चलता किया. तिलक वर्मा लंबी पारी नहीं खेल पाए. उनको 3 रन पर अर्शदीप ने आउट किया. इसके बाद नेहार वढ़ेरा को भी अर्शदीप ने बोल्ड कर दिया.







मुख्य समाचार

दिल्ली: आज से ग्रेनो में सेमीकंडक्टर महाकुंभ, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

आज से ग्रेटर नोएडा सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का एक बड़ा...

कानपुर की घटना का फर्रुखाबाद से तो लिंक नहीं, गुथी सुलझाने में जुटी ATS

पिछले 24 दिनों में रेलवे ट्रैक पर हुई घटनाओं...

Topics

More

    दिल्ली: आज से ग्रेनो में सेमीकंडक्टर महाकुंभ, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

    आज से ग्रेटर नोएडा सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का एक बड़ा...

    शिमला: संजौली में बिगड़े हालात, पुलिस ने किया लाठीचार्ज-कई घायल

    शिमला| हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बड़ा बवाल...

    दिल्ली में जमकर बरसे बादल, पानी भरने से इलाकों में लगा जाम, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

    दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार सुबह बारिश हुई,...

    Related Articles