IPL 2023 Final: आखिरी गेंद के रोमांच में गुजरात को हराकर पांचवीं बार चैम्पियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स, जडेजा बनें जीत के हीरो

धोनी की कप्तानी वाली टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया. बारिश की लुका छुपी के बीच खेले गए आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाकले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच के अंतिम गेंद पर रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइंटस को उसके घरेलू मैदान पर 5 विकेट से हराया. इसी जीत के साथ चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया और मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

चेन्नई इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैम्पियन बन चुके हैं. बारिश के कारण 28 मई को फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका. इसको रिजर्व डे यानी 29 मई को शिफ्ट कर दिया गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को तय समय पर मुकाबला शुरू हुआ. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 ओवर में 214 रन बनाए.

जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम मैदान पर आई ही थी कि बारिश शुरू हो गई. इसके बाद काफी देर तक मैच रुका रहा. रात 12.10 मिनट पर दोबारा मुकाबला शुरू हुआ. इसके बाद चेन्नई को डकवर्क लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला, जिसको चेन्नई ने अंतिम गेंद पर पूरा कर लिया और पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया.

रिद्धमान साहा और साई. सुदर्शन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से गुजरात ने विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए. रिद्धमान साहा ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 138.46 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए. वहीं, साई सुदर्शन शतक से चूक गए. उन्होंने 204.25 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 96 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 21 रन की पारी खेली. वहीं, चेन्नई के मथीश पथिराना ने 4 ओवर में 44 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे.

जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम ने अच्छी शुरुआत की. टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 39 गेंदों पर 74 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी. टीम का सातवें ओवर में पहला झटका लगा. रुतुरात गायकवाड़ 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डेवोन कॉन्वे अर्धशतक से चूक गए.

वे 188 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन बनाए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी टीम को जीत नहीं दिला पाए. वे 207.69 की स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हो गए. अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर के अंतिम मुकाबले में 237 की स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाए.

शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने असरदार पारी खेली. उन्होंने 21 गेंदों पर दो छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 6 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन की नाबाद पारी खेली.


Related Articles

Latest Articles

थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, अब 25 मई को होगा मेनका, संबित...

0
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए 25 मई यानि शनिवार को वोटिंग होगी, जिसके लिए चुनाव प्रचार आज थम चुका है. इस...

मुंबई: डोंबिवली में केमिकल कंपनी में बॉयलर फटने से भड़की आग, 7 की मौत-कई...

0
गुरुवार दोपहर मुंबई के पड़ोसी ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में एक केमिकल कंपनी में भयानक आग लग गई. डोंबिवली (पूर्व) एमआईडीसी इलाके के...

देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केन्द्रीय गृह सचिव को दिया चारधाम यात्रा का...

0
गुरूवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में राज्य में चारधाम यात्रा...

ऋषिकेश: पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गाड़ी लेकर सीधे अस्पताल में मारी...

0
ऋषिकेश| आपने फिल्म थ्री इडियट तो देखी होगी. उसमें अस्पताल वाला सीन हर किसी के जहन में होगा, जब आमिर खान और आर माधवन...

अमरनाथ यात्रा पर जंक फूड़ खाने पर प्रतिबंध, इन चीजों की परमीशन

0
29 जून से देश की प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. इसके लिए अप्रैल माह से रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं. आपको...

दिल्ली: केजरीवाल के माता-पिता के बयान पुलिस नहीं करेगी दर्ज, सीएम बोले- मैं इंतजार...

0
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच ने अब अरविंद केजरीवाल के परिवार को भी अपने घेरे में ले...

भारतीय शेयर बाजार ने बनाया नया कीर्तिमान, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा निफ्टी

0
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, जिसके चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार ने...

दिल्ली में गर्मी झुलसा रही शरीर, अधिकतम तापमान पहुंचा 44 पार

0
राजधानी में भीषण गर्मी का कहर जारी है, जिससे लोग परेशान हो गए हैं। झुलसाने वाली धूप ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।...

हरिद्वार गंगा घाटों पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, भारी वाहनों पर...

0
हरिद्वार के गंगा घाटों पर बुद्ध पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पुलिस ने सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह...

चारधाम यात्रा: अब बिना पंजीकरण करके आने वाले यात्री लौटाए जाएंगे

0
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है, और बिना पंजीकरण के आने वाले तीर्थ यात्रियों को वापस भेजा जाएगा। इस संबंध...