थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, अब 25 मई को होगा मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का इम्तिहान

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए 25 मई यानि शनिवार को वोटिंग होगी, जिसके लिए चुनाव प्रचार आज थम चुका है. इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग होनी है. जिसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मेनका गांधी, संबित पात्रा, बीजद संगठन महासचिव प्रणब प्रकाश दास समेत कई दिग्गज चुनावी मुकाबले में देखने को मिलेंगे. जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करके इनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर देगी.

दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही आप दिल्ली की 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि, कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, छठवें चरण में 58 लोकसभा सीटों से 889 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनमें दिल्ली की 7 सीटों पर 162, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 162, हरियाणा की 10 सीटों पर 223, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर 20, बिहार की 8 सीटों पर 86, झारखंड की 4 सीटों पर 93, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर 79 और ओडिशा की 6 सीटों पर 64 उम्मीदवार हैं.

छठें चरण में चुनाव लड़ रहे हैं ये दिग्गज

1- धर्मेंद्र प्रधान


केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं. धर्मेंद्र प्रधान के सामने यहां बीजेडी के टिकट पर प्रणब प्रकाश दास चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला है. हालांकि पिछले दो बार से 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी लगातार जीतती रही है.

2- मेनका गांधी

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुकी मेनका गांधी उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी है. हालांकि, इससे पहले भी मेनका ने 2019 का चुनाव भी सुल्तानपुर से बीजेपी की टिकट पर जीता था. जबकि, इस सीट पर सपा ने राम भुआल निषाद को उम्मीदवार बनाया है. निषाद गोरखपुर जिले की कौड़ीराम सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं.

3- संबित पात्रा


बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को इस बार पार्टी ने पुरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. 2019 के आम चुनाव में भी संबित पात्रा ओडिशा के पुरी संसदीय क्षेत्र से ही उम्मीदवार थे और काफी मेहनत के बाद भी चुनाव हार गये थे. हार का फासला भी बहुत ज्यादा नहीं था – 12 हजार वोटों से ही हारे थे. तब बीजेडी के पिनाकी मिश्रा ने संबित पात्रा को शिकस्त दी थी.

4- बांसुरी स्वराज

सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को बीजेपी ने इस बार मीनाक्षी लेखी की जगह नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, नई दिल्ली की सीट दिल्ली की खास सीटों में से एक है. अभी इस सीट पर मीनाक्षी लेखी सांसद हैं. बीजेपी ने उनका पत्ता काटकर इस बार बांसुरी स्वराज को दे दिया है.

जानिए कहां-कहां होगी वोटिंग?

लोकसभा चुनाव 2024 के छठें फेज में 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें ओडिशा की 6 सीटें जिनमें संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, पुरी, भुवनेश्वर और कटक लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाली 42 विधानसभा सीटों पर भी तीसरे चरण में मतदान हो रहा है. ओडिशा में इस महीने की 25 तारीख को होने वाले आम चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं.

जबकि, उत्तर प्रदेश की 14 सीटें हैं, जिनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं. वहीं, छठे चरण में बिहार की 8 सीटों के लिए भी मतदान होना है. इनमें चंपारण, पूर्वी चंपारण, वाल्मीकिनगर, शिवहर, सिवान, वैशाली, महाराजगंज और गोपालगंज जिला शामिल हैं. बिहार की 8 सीट पर 86 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं.

इसके अलावा छठे चरण में झारखंड की 4 सीट पर वोटिंग होनी हैं. जिनमें रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर शामिल है. यहां पर 93 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की 8 और हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर भी 25 मई को मतदान होगा. इस दौरान दिल्ली की सभी सीटों में चुनाव होना है.

Related Articles

Latest Articles

दिल्ली में पानी संकट पर जबरदस्त घमासान, जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़

0
दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला...

पटना में गंगा दशहरा के मौके पर बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी,...

0
बिहार की राजधानी पटना में गंगा दशहरा के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, पटना के बाढ़ क्षेत्र में गंगा दशहरा के...

एनसीईआरटी किताब से हटा बाबरी मस्जिद का नाम, जोड़े गए ये नए टॉपिक

0
एनसीईआरटी की 12वीं क्लास की पॉलिटिकल साइंस की नई रिवाइज्ड किताब मार्केट में आ चुकी है. इस किताब में काफी ज्यादा बदलाव देखने को...

राहुल गांधी ने ईवीएम को दिया’ब्लैक बॉक्स’ करार, जिसकी किसी को भी जांच करने...

0
कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने इसको...

दो दिनों के अन्दर राहुल गांधी को लेना होगा बड़ा फैसला! दुविधा में फंसे

0
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार दो सीट से चुनाव में खड़े थे. उन्होंने रायबरेली सीट पर बड़े अंतर से जीत...

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर अमित शाह की...

0
देश की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में इस वक्त हाई लेवल मीटिंग चल...

T20 WC 2024: टीम इंडिया और कनाडा का मैच रद्द, दोनों टीमों को मिले...

0
टीम इंडिया और कनाडा के बीच टी 20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज का 33 वां मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल के ब्रोवार्ड पार्क...

राशिफल 16-06-2024: आज सूर्य देव की रहेगी इन राशियों पर विशेष कृपा, पढ़ें आज...

0
मेष– आज आपके जीवन में हो रहे बदलाव आपको असहज महसूस करा सकते हैं. अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि आपको कुछ स्वास्थ्य...

16 जून 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 16 जून 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

राजस्थान: किरोड़ी लाल के इस्तीफे को लेकर चर्चाएं तेज!

0
इस समय राजस्थान के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान सरकार में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल...