Home क्रिकेट बीसीसीआई ने किया बड़ा फेरबदल, ऋषिकेश कानिटकर को बनाया महिला क्रिकेट टीम...

बीसीसीआई ने किया बड़ा फेरबदल, ऋषिकेश कानिटकर को बनाया महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच-रमेश पवार गए एनसीए

0
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टॉफ में बड़ा फेरबदल किया है. दरअसल बोर्ड ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया है. वह आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

बीसीसीआई ने यह बड़ा बदलाव भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले किया है. ऋषिकेश कानिटकर इस सीरीज से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद ऋषिकेश ने कहा कि ‘सीनियर महिला क्रिकेट टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है.

मुझे इस टीम में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही है. हमारी महिला टीम में युवावों और अनुभव का अच्छा मिश्रण है. हमारी टीम आगामी चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है. आगे कुछ बड़े टूर्नामेंट आने वाले हैं. यह टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच मेरा सफर रोमांचक होने वाला है’.

वहीं बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रमेश पवार को एनसीए भेज दिया है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद रमेश पवार ने कहा कि ‘सीनियर महिला टीम के हेड कोच के रूप में मेरा अनुभव काफी शानदार रहा. पिछले कुछ वक्त में मैने कई लीजेंड्स और देश के युवा उभरते प्लेयर्स के साथ काम किया है. एनसीए में अपनी नई भूमिका के साथ मैं अपने सालों का अनुभव को आगे बढ़ाना चाहूंगा. बेंच स्ट्रेंथ के विकास के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं’.

आपको बता दें कि रमेश पवार पहले भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आगामी टी20 सीरीज से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फेरबदल करते हुए उन्हें एनसीए भेज दिया है. वहीं ऋषिकेश कानिटकर को महिला टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version