Home क्रिकेट Ind Vs Eng Ist Test-2nd Day: टीम इंडिया ने कसा इंग्लैंड पर...

Ind Vs Eng Ist Test-2nd Day: टीम इंडिया ने कसा इंग्लैंड पर शिकंजा, मेजबान 175 रनों की बढ़त पर

0
रविन्द्र जडेजा

टीम इंडिया ने केएल राहुल (86 रन) और आल राउंडर रविंद्र जडेजा (नाबाद 81) के अर्धशतकों से शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बनाकर 175 रन की बढ़त हासिल की.

दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुबह एक विकेट पर 119 रन से खेलने उतरी टीम इंडिया ने तीनों सत्र में दो दो विकेट गंवाये. इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले और जो रूट ने दो दो विकेट प्राप्त किये. इंग्लैंड की पहली पारी पहले दिन 246 रन पर सिमट गयी थी.

टीम इंडिया ने दिन के पहले सेशन में 2 विकेट खोकर 103 रन बनाए थे. लंच के बाद टीम इंडिया को अय्यर के रूप में पांचवां झटका लगा. टीम इंडिया को जायसवाल के रूप में दिन का पहल झटका लगा. जायसवाल शतक से चूक गए और दिन के पहले ही ओवर में जो रूट का शिकार बने.. इससे पहले, पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे.

जैक लीच ने रोहित शर्मा का शिकार करके टीम इंडिया को दिन का पहला झटका दिया था. वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड मे बेन स्टोक्स की 70 रनों की पारी के दम पर पहली पारी में 246 रन बनाए थे.

Exit mobile version