Home क्रिकेट WTC Final 2023: करारी हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक...

WTC Final 2023: करारी हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक झटका, गिल और पूरी टीम पर लगा जुर्माना

0

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में करारी हार के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. जैसा कि पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि अंपायर के फैसले से नाराजगी जताने वाले शुभमन गिल पर जुर्माना लगाया है.

ऐसा ही हुआ है, आईसीसी ने उन पर फैसले पर आपत्ती जताने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. गिल ने दूसरी पारी के दौरान स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैमरन ग्रीन के हाथो कैच आउट हुए थे. रिप्ले में साफ नजर आ रहा था कि गेंद जमीन को छू गई थी. इस फैसले पर उस वक्त शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने नाखुशी जताई थी. इसके बाद इस फैसलो को लेकर क्रिकेट जगत दो खेमों में बंट गया था.

अकेले शुभमन गिल नहीं हैं जिन पर जुर्माना लगाया गया है. टीम इंडिया पर भी स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है. ये जुर्माना बड़ा है क्योंकि मैच फीस का 100 प्रतिशत टीम इंडिया को गंवाना पड़ा है. भारतीय टीम द्वारा तय समय में किए जाने वाले ओवर से 5 ओवर कम किया गया था.

टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया पर भी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन टीम पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है. ऑस्ट्रेलिया भी तय समय के अनुसार 4 ओवर पीछे था.

मैच की बात करें तो भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पूरी टीम 5वें दिन के पहले सेशन में केवल 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में भारत की ओर से सर्वाधिक 49 रन विराट कोहली ने जबकि अजिंक्य रहाणे ने 46 रन की पारी खेली.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version