Home क्रिकेट ICC WC 2023: वर्ल्ड कप के 9 मैचों के शेड्यूल में हुआ...

ICC WC 2023: वर्ल्ड कप के 9 मैचों के शेड्यूल में हुआ बदलाव, भारत-पाकिस्तान अब किस दिन होंगे आमने सामने!

0

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा वर्ल्ड कप 2023 के लिए नौ मैचों के शेड्यूल में हुए बदलाव की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. नए शेड्यूल में टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत अब 15 अक्टूबर के बजाय 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी.

वहीं 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले को 15 अक्टूबर को स्थानांतरित कर दिया गया है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक जंग राजधानी दिल्ली में देखने को मिलेगी.

टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान मुकाबले की तरह ही श्रीलंका बनाम पाकिस्तान की तारीख में भी बदलाव हुए हैं. दोनों टीमों के बीच यह भिडंत पहले 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होने वाली थी, लेकिन यह मैच अब 10 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 अक्टूबर को खेला जाने वाला मुकाबला अब एक दिन पहले 12 अक्टूबर को लखनऊ में होगा. इसी तरह बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला अब 14 अक्टूबर के बजाय 13 अक्टूबर को चेन्नई में होगा.

बता दें बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला पहले दिन में आयोजित होने वाला था, लेकिन अब यह दिन-रात्रि में खेला जाएगा. इसी तरह कई अन्य मैचों की तारीख में भी बदलाव हुए हैं, जो निचे निम्न प्रकार हैं-

5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है वर्ल्ड कप का रोमांच:
वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक भिड़ंत अहमदाबाद में देखने को मिलेगी. इंग्लैंड 2019 की वर्ल्ड कप विजेता टीम है. वहीं न्यूजीलैंड पिछली बार उपविजेता रही थी.

भारत की पहली भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ:
वहीं प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज भारतीय टीम आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version