केएल राहुल ने खुद दिया अपनी चोट पर अपडेट, आईपीएल से बाहर क्या WTC खेलेंगे या नही! जानिए

केएल राहुल आईपीएल 2023 के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने खुद अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है. केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि मेडिकल टीम से सलाह मशविरा करने के बाद इस फैसले पर पहुंचा हूं कि जल्द ही जांघ की सर्जरी करवाऊंगा. आने वाले हफ्तों में मेरा पूरा ध्यान रिहैब और रिकवरी पर होगा. मेरे लिए ये फैसला करना मुश्किल था. लेकिन, इस चोट से पूरी तरह उबरने के लिए ये जरूरी था.

उन्होंने आगे लिखा कि टीम के कप्तान के रूप में ये दुखद है कि मैं अहम मौके पर टीम के साथ नहीं रहूंगा. लेकिन मैं बाहर से टीम को चीयर करूंगा और सभी मुकाबले देखूंगा.

केएल राहुल केवल आईपीएल 2023 से नहीं, बल्कि 7 जून से ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नहीं खेलेंगे. उन्होंने अपनी पोस्ट में इस बात की जानकारी भी दी है. राहुल ने लिखा, “पूरी तरह से निराश हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा. मैं अपने देश की मदद करने के लिए सब कुछ करूंगा. यह हमेशा से ही मेरी प्राथमिकता रही है. चोट कभी भी आसान नहीं होती है. लेकिन मैं हमेशा अपना पूरा देने की कोशिश करता हूं. सभी का सपोर्ट के लिए शुक्रिया.”

बता दें कि केएल राहुल को WTC Final के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था. लेकिन, अब वो चोट के कारण बाहर हो गए हैं. ऐसे में बीसीसीआई को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को चुनना होगा.

मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles