ये दिग्गज बनेंगे नए बीसीसीआई अध्यक्ष, गौतम गंभीर से है पुरानी दोस्ती

बीसीसीआई का अध्यक्ष पद पिछले कुछ समय से खाली है. हाल ही में रोजर बिन्नी ने कार्यकाल समाप्त होने के बाद ये पोस्ट छोड़ दिया था. जिसके बाद उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. हालांकि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को जल्द नया अध्यक्ष मिलने वाला है.

28 सितंबर को मुंबई में वार्षिक आम बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें नए बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके लिए जो नाम सामने आ रहा है, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम की. साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से उनका गहरा नाता है.

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में जम्मू-कश्मीर के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मिथुन मन्हास का नाम सामने आ रहा है. 28 सितंबर को होने वाले चुनाव में वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ की ओर से प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लेंगे. इस रेस में पंजाब की तरफ से हरभजन सिंह व कर्नाटक से रघुराम भट्ट शामिल होंगे. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक मन्हास निर्विरोध रूप से बीसीसीआई प्रेसिडेंट चुने जाएंगे. उन्हें किसी अन्य से कोई चुनौती नहीं मिलेगी.

मिथुन मन्हास का वर्तमान में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर से खास नाता है. डोमेस्टिक क्रिकेट में दोनों साथ में लंबे समय तक दिल्ली के लिए खेले हैं. इसके अलावा आईपीएल में शुरुआती संस्करणों में गंभीर और मिथुन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए दिखे थे. ऐसे में इनकी दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है.

भारत के घरेलू क्रिकेट में मिथुन मन्हास का कद काफी ऊंचा है. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 157 फर्स्ट क्लास मैचों की 244 पारियों में 9714 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.82 का रहा है. जिसमें उनके बल्ले से 27 शतक व 49 अर्धशतक निकले. उनका सर्वोच्च स्कोर 205 नाबाद है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलिंग भी करते थे. साथ ही मिथुन मन्हास विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं.

मुख्य समाचार

देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी, ‘हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है’

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम...

ट्रम्प की नजर अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर, इसलिए है जरुरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह...

मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड...

आज शाम 5 बजे पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र को संबोधित, महत्वपूर्ण घोषणाओं की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, रविवार, 21 सितंबर 2025 को...

Topics

More

    ट्रम्प की नजर अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर, इसलिए है जरुरी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह...

    मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

    भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड...

    भारत में ई-पासपोर्ट सेवा शुरू, ऐसे करें आवेदन

    भारत सरकार ने अब देशभर में ई-पासपोर्ट (e-Passport) जारी...

    Related Articles