Home क्रिकेट टीम इंडिया की बदली सूरत, हार्दिक पंड्या होंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20...

टीम इंडिया की बदली सूरत, हार्दिक पंड्या होंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान

0
हार्दिक पंड्या

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 टीम और वनडे टीम का ऐलान हो गया है. विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान बनाया गया है.

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. इस दौरे पर टीम इंडिया की वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे. वहीं, रोहित समेत सारे सीनियर प्लेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे.

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे के अलावा बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया है. टीम इंडिया दिसंबर महीने में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पड़ोसी देश का दौरा करेगी. टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को जगह नहीं मिल पाई है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह.

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरे पर कार्यक्रम
पहला टी20- 18 नवंबर, वेलिंग्टन
दूसरा टी20 – 20 नवंबर, बे ओवल
तीसरा टी20- 22 नवंबर, नेपियर

पहला वनडे-25 नवंबर, आकलैंड
दूसरा वनडे-27 नवंबर, हेमिल्टन
तीसरा वनडे-30 नवंबर, क्राइस्टचर्च

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर मोहम्मद शमी, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, ऋषभ पंत.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version