Home क्रिकेट IPL 2024 RR Vs GT: गुजरात टाइटंस ने रोका राजस्थान का...

IPL 2024 RR Vs GT: गुजरात टाइटंस ने रोका राजस्थान का विजयरथ, रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया

0

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के विजयरथ को रोक दिया है. गुजरात ने राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 3 विकेट पर 196 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात की टीम ने 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात को राशिद खान और राहुल तेवतिया ने आखिरी में जीत दिलाई. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. जबकि साई सुदर्शन ने 35 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. चहल को 2 विकेट मिला. जबकि आवेश खान को एक सफलता मिली.

197 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 50 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद कुलदीप सेन ने साई को पवेलियन भेजा. साई सुदर्शन 29 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद मैथ्यू वेड कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें भी कुलदीप सेन ने अपना शिकार बनाया. फिर अभिनव को भी कुलदीप सेन ने चलता किया. अभिनव मनोहर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद युजवेंद्र चहल ने राजस्थान को चौथी सफलता दिलाई. उन्होंने विजय शंकर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. शंकर 10 गेंदों में 14 रन बनाए. फिर इसके बाद युजवेंद्र चहल ने गुजरात को बड़ा झटका दिया. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को स्टंप आउट किया. गिल 44 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद शाहरुख खान भी कुछ खास नहीं कर सके. उन्हें आवेश खान ने अपने जाल में फंसाया. शाहरुख 8 गेंद में 14 रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद राहुल तेवतिया और राशिद खान ने आखिरी में टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे. आखिरी के गेंद को गुजरात को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी. राशिद ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. राशिद 11 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं राहुल तेवतिया 11 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया.

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 197 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है. अब गुजरात को जीत के लिए 197 रन बनाने होंगे. राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने तूफानी पारी खेली. संजू सैमसन ने 68 और रियान पराग ने 76 रन बनाए. गुजरात के लिए उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए.

Exit mobile version