Home क्रिकेट रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप टीम चयन को लेकर बैठक की खबरों...

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप टीम चयन को लेकर बैठक की खबरों को किया खारिज, बोले- ‘मैं किसी से नहीं मिला’

0

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ टी20 विश्व कप के रोडमैप को लेकर चल रही खबरों को खारिज किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में टी20 विश्व कप की टीम के चयन को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने एक मीटिंग की थी। टी20 विश्व कप का आयोजन आईपीएल 2024 सीजन के बाद जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रोहित, अगरकर, और द्रविड़ के बीच हुई बैठक में दो मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी। पहला मुद्दा था कि हार्दिक पांड्या को टी20 विश्व कप टीम में स्थान दिलाने के लिए उन्हें आईपीएल में अधिक गेंदबाजी करनी होगी। दूसरा मुद्दा था कि क्या विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के तौर पर खेलने का मौका देना चाहिए। रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ता इस विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं।

Exit mobile version