Home क्रिकेट शुभमन गिल ने विराट को छोड़ा पीछे, बने भारत के सबसे तेज...

शुभमन गिल ने विराट को छोड़ा पीछे, बने भारत के सबसे तेज एक हजारी

0
शुभमन गिल

हैदराबाद| भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जा रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंद में शतक पूरा किया.

यह उनके वनडे करियर का तीसरा और लगातार दूसरा शतक था. इससे पहले तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ रविवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में गिल ने 118 रन की पारी खेली थी और भारतीय सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ा था.

रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए गिल ने जैसे ही अपनी शतकीय पारी के दौरान 106 रन के आंकड़े को पार करते ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गति से 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

गिल से पहले वनडे में सबसे तेज 1 हजारी भारतीय बनने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था. विराट ने 27वें मैच की 24वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया था. जबकि शुभमन को यहां तक पहुंचने के लिए 19 मैच की 19वीं पारी में यहां तक पहुंचे हैं.

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गति से 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमां के नाम दर्ज है. फखर ने 18 मैच की 18 पारियों में अपने एक हजार रन पूरे किए थे.

गिल भरे ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सके लेकिन उन्होंने दूसरे पायदान पर काबिज इमाम उल हक की बराबरी कर ली. इसके अलावा उन्होंने विवियन रिचर्ड्स, केविन पीटरसन, केविन पीटरसन, बाबर आजम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version