Home क्रिकेट Ind Vs SA 2nd Test: दूसरे दिन ही जीती टीम इंडिया, सीरीज...

Ind Vs SA 2nd Test: दूसरे दिन ही जीती टीम इंडिया, सीरीज 1-1 से बराबर

0

केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडी की इस जीत में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए, वहीं बुमराह ने दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. पहली पारी में 98 रनों से पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन बना सकी थी.

इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत ने दूसरे ही दिन दूसरा टेस्ट जीत लिया.

इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही. दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन बना सकी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए और 98 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.

इसके बाद दूसरी पारी में मेजबान टीम ने एडम मार्करम के शतक की बदौलत 176 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर दूसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया.

Exit mobile version