Ind Vs WI 2nd Test: टीम इंडिया के नाम रहा दूसरा दिन, वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4-अभी भी 378 रन पीछे

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. खेल के दूसरे दिन पहले तो टीम इंडिया ने 518 रन पर पारी घोषित की और फिर कैरेबियाई टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 140/4 रन बना लिए हैं. इस तरह टीम इंडिया के पास अभी भी 378 रन की बढ़त मौजूद है.

टीम इंडिया के 518 रन बनाने के बाद दिल्ली टेस्ट में बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज टीम की ओर से कुछ खास बल्लेबाजी देखने को नहीं मिल सकी है. पहला विकेट जॉन कैंपमैन के रूप में गिरा, जो सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद एलिक अथानाजे 41 रन बनाकर आउट हो गए और कप्तान रोस्टन चेज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इस तरह कैरेबियाई टीम दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी. नतीजन, अभी भी टीम इंडिया के पास 378 रनों की लीड मौजूद है.

दिल्ली टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. जहां, टीम इंडिया की ओर से बड़े-बड़े स्कोर बने और टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इस दौरान टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने 175 और शुभमन गिल ने 129 रनों की शतकीय पारी खेली. इनके अलावा साई सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह टीम इंडिया ने 518 रन के स्कोर पर पारी घोषित की.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दिल्ली टेस्ट मैच तीसरे दिन खत्म हो सकता है. अभी टीम इंडिया के पास 378 रनों की बढ़त है और उन्हें जीतने के लिए 16 विकेट लेने हैं. कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन आक्रामक गेंदबाजी करना चाहेंगे और कैरेबियाई टीम को पहली पारी में कम से कम स्कोर पर समेटकर फॉलोऑन खिलाना चाहेंगे. ताकि वह जल्द से जल्द जीत भारतीय टीम को झोली में डाल सकें.

मुख्य समाचार

राशिफल 12-10-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में तरक्की...

तालिबान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भीषण, 12 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पैदा हुआ तनाव लगातार...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जदयू ने 31 से ज्यादा सीटों पर ये नाम लगभग किए तय

पटना| बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नीतीश कुमार...

Topics

More

    राशिफल 12-10-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष राशि- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में तरक्की...

    पेपर लीक के बाद धामी सरकार का एक्शन, यूकेएसएसएससी परीक्षा रद्द

    21 सितम्बर को उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित हुई...

    Related Articles