भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का कार्यकाल आगे बढ़ाया है. ये खबर फिलहाल रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आ रही है और अब तक बोर्ड की ओर से इसपर ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है. अगरकर को 2023 में ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी और उनके द्वारा चुनी गई टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 2 आईसीसी टाइटल भी जीते हैं. ऐसे में अब बोर्ड ने उनका कार्यकाल आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है.
भारतीय पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता ने 2023 में ये जिम्मेदारी संभाली थी. उनके कार्यकाल में भारत ने 2 आईसीसी ट्रॉफी जीती है और हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज को ड्रॉ भी कराया. ऐसे में बीसीसीआई अगरकर के काम से खुश है और उनका कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए बताया, ‘उनके (अजीत अगरकर) कार्यकाल में भारतीय टीम ने खिताब जीते थे और टेस्ट व टी-20 में बदलाव का दौर भी देखा. बोर्ड ने उनका अनुबंध जून 2026 तक बढ़ा दिया था और वह कुछ महीने पहले इस प्रस्ताव को स्वीकार कर चुके हैं.’
मौजूदा समय में अजीत एस.एस. दास, सुब्रोतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस. शरथ शामिल हैं. लेकिन, रिपोर्ट में यह माना जा रहा है कि सितंबर में होने वाली सालाना आम बैठक के बाद सिलेक्शन कमेटी में कुछ बदलाव हो सकते हैं. सितंबर 2021 में शरथ ने जूनियर सिलेक्शन कमिटि के अध्यक्ष के रूप में काम किया था और जनवरी 2023 में सीनियर सिलेक्शन समिति में उनको प्रमोट किया गया था. उनके अब चार साल पूरे हो जाएंगे, जिसके चलते उन्हें कूलिंग ऑफ पीरियड में भेजा जा सकता है.