भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं. आईसीसी ने बुधवार, 17 सितंबर को अपनी ताजा रैंकिंग जारी की. एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. वह 37वें से 23वें स्थान पर आ गए हैं. अभिषेक शर्मा टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं लेकिन तिलक वर्मा को 2 पायदान का नुकसान हुआ है.
यूएई के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 2 ओवरों के अपने स्पेल में मात्र 4 रन दिए थे और 1 विकेट लिया था. 34 वर्षीय स्पिनर वरुण ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने 4 ओवरों के स्पेल में 24 रन देकर 1 विकेट लिया था. 3 पायदान की छलांग लगाकर वह आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गए हैं. इतिहास में पहली बार वरुण नंबर-1 गेंदबाज बने हैं.
733 रेटिंग के साथ वरुण पहले नंबर पर आ गए हैं, जबकि इससे पहले ये ताज न्यूजीलैंड के जैकब डफी के सिर पर था. वह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. टॉप 10 में वरुण के आलावा रवि बिश्नोई हैं, जो जिन्हे 2 पायदान का नुकसान हुआ है. वह एशिया कप स्क्वाड में शामिल नहीं हैं. बिश्नोई अब 8वें नंबर पर आ गए हैं.
604 रेटिंग के साथ स्पिनर कुलदीप यादव 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 16 पायदान ऊपर छलांग लगाई. कुलदीप ने एशिया कप 2025 के पहले मैच में यूएई के खिलाफ 2.1 ओवरों में 7 रन देकर 4 विकेट लिए थे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में 18 रन देकर 3 विकेट लिए थे. दोनों मैचों में कुलदीप को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.