Home क्रिकेट विराट कोहली बने टी20 वर्ल्ड कप के ‘किंग’, महेला जयवर्धने...

विराट कोहली बने टी20 वर्ल्ड कप के ‘किंग’, महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे

0

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 इतिहास रच दिया है. भारतीय स्टार ने बुधवार बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए टी 20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है.

कोहली ने बीते रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 रन बनाकर टूर्नामेंट में 1000 रन के क्लब में प्रवेश किया था. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ने के लिए भारतीय स्टार को सिर्फ 16 रनों की जरूरत थी. बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी. रोहित शर्मा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए. उन्होंने कुछ ही देर में 16 रन बना कर जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया.

श्रीलंकाई दिग्गज के नाम टी 20 विश्व कप में 1016 रन थे. जयवर्धने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 31 मैच खेले. इस दौरान उनका औसत 39.07 और स्ट्राइक रेट 134.74 था. उनका उच्चतम स्कोर 100 रन था. कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 25 मैच खेले. उनका 83.41 का प्रभावशाली औसत और 131.71 का स्ट्राइक रेट है. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 89 रन है.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version